logo-image

मुश्ताक अली ट्रॉफी : पुडुच्चेरी ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को शिकस्त दी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी के लिए पारस डोगरा ने 89 रनों की अहम पारी खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए.

Updated on: 22 Feb 2019, 03:21 PM

नई दिल्ली:

पुडुचेरी ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में ग्रुप-ई के एक रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां पालम-बी स्टेडियम में हैदराबाद को तीन रन से शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी के लिए पारस डोगरा ने 89 रनों की अहम पारी खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. डोगरा ने 48 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए.

हैदराबाद की टीम ने भी जवाब में बेहतरीन शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज अक्षत रेड्डी ने 51 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 69 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनके पवेलियन लौटने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और वे 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सके. पुडुचेरी के लिए टी प्रनदामन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. हैदराबाद की ओर से मोहम्मद सिराज और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: क्या किशोर कुमार की बायोपिक में अली जफर निभाएंगे उनका किरदार, मिला ये जवाब

पालम-बी स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मुकाबले में उत्तराखंड ने सर्विसेस को तीन विकेट से हराया. सर्विसेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और कप्तान रजत पालीवाल (54 नाबाद) एवं सलामी बल्लेबाज नकुल शर्मा (48) की अहम पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. विपक्षी टीम के लिए चार अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की शुरुआत दमदार रही. कर्णवीर कौशल (58) ने कप्तान रजत भाटिया के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 72 जोड़े और अपनी टीम को दमदार शुरुआत दी. कौशल के आउट होने के बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ाया लेकिन गिरीश रातूरी ने 49 रनों की पारी खेलकर 19.5 ओवर में उत्तराखंड की जीत सुनिश्चित कर दी. विकास यादव ने सर्विसेस की ओर से पांच विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के दौरे के लिए इंग्लैण्ड टीम का हुआ चुनाव, टीम में डेविड मलान सैम बिलिंग्स को मिली जगह 

दूसरी ओर, पालम-ए स्टेडियम में हुए इस ग्रुप के एक मैच में महाराष्ट्र ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 बनाए. कप्तान नौशाद शेख और निखिल नाइक ने 41-41 रनों की पारी खेली.

जवाब में उत्तरप्रदेश की ओर से सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह ने 93 रन बनाए लेकिन उनके आलावा कोई अन्य बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई. समर्थ ने 61 गेंदों की अपनी ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े. महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बचहाव ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए.

पालम-ए स्टेडियम में ही खेले गए ग्रुप-ई के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने त्रिपुरा के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की. त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम 19 ओवर में महज 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. बड़ौदा की ओर से अतित सेठ ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. बड़ौदा ने जवाब में दमदार बल्लेबाजी की और 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. उसके लिए विष्णु सोलंकी ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.