logo-image

सुनील गावस्कर ने कहा- इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका

देश के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर का कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप इंग्लैंड टीम के पास खिताब जीतने की बड़ी संभावना है.

Updated on: 12 Mar 2019, 11:25 PM

नई दिल्ली:

देश के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर का कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप इंग्लैंड टीम के पास खिताब जीतने की बड़ी संभावना है. एएनआई के मुताबिक गावस्कर ने मंगलवार को ब्रिटिश हाई कमिश्नर के आवास में हिस्सा लेने के दौरान यह बात कही.सुनील गावस्कर ने कहा, 'अगर आप पिछले 2-3 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखते हैं, तो 2011 में मेजबान देश भारत ने विश्व कप जीता, 2015 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत. 2019 में एक बहुत अच्छा मौका है जब इंग्लैंड विश्व कप जीत सकता है.'

इसके साथ गावस्कर ने यह भी साफ कर दिया, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वे (इंग्लैंड) जीतेंगे, मैं कह रहा हूं कि बहुत अच्छा मौका है उनके लिए विश्व कप जीतने का.'
वहीं इस सामारोह में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एस्क्विथ ने कहा, 'पिछले सप्ताह हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए तब भारत पर टी20 इंटरनैशनल मैच में जीत दर्ज की. हमें खुशी है कि वर्ल्ड कप में हम भारत और अन्य टीमों की मेजबानी करेंगे.'

इसे भी पढ़ें: NIA को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार

बता दें कि इग्लैंड की मेजबानी में वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होगा जो 14 जुलाई तक चलेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंगम के एजबेस्टन स्टेडियम में पहला मुकाबला 30 जून को होगा.