logo-image

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने कही बड़ी बात, कहा- करेंगे वापसी

श्रीलंका (Sri lanka) को ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि कैनबरा में मेहमान टीम को चौथे दिन 366 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Updated on: 04 Feb 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलने के बाद श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाले मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने सोमवार को जोर देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2 टेस्ट की श्रृंखला में शिकस्त झेलने वाली उनकी टीम अपने खेल में सुधार कर सकती है और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के आगामी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

श्रीलंका (Sri lanka) को ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि कैनबरा में मेहमान टीम को चौथे दिन 366 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहला टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा और टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) से ही इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका (South Africa) रवाना होगी.

और पढ़ें: AUS vs SL: मिशेल स्टार्क की गेंद के सामने ढही श्रीलंकाई पारी, 366 रनों से रौंदा, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने कहा, ‘हमारी टीम युवा है और सीख रही है, विशेषकर इस तरह के कड़े हालात में. हम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में वापसी करेंगे.’

दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने कहा, ‘मेरे कहने का मतलब है कि हमें तीन कड़े दौरे खेलने थे और हम दो खेल चुके हैं और अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) जाना है.’

श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हालात इन परिस्थितियों के समान हैं और उनके गेंदबाज काफी अच्छे हैं. हमें पता है कि टीम के रूप में हमें कड़े हालात में खेलना होगा और हमें इन हालात के अनुसार सामंजस्य बैठाने की जरूरत है और टीम के रूप में प्रदर्शन में सुधार करना होगा.’

और पढ़ें: World Cup से पहले टीम इंडिया हुई और खतरनाक, किसी भी पिच पर जीतने का दम: सचिन तेंदुलकर 

आपको बता दें कि श्रीलंका (Sri lanka) की टीम ने अपनी मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 0-3 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी टेस्ट श्रृंखलाएं क्रमश: 0-1 और 0-2 से गंवाई थी.