logo-image

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन हुए चोटिल, पहले टेस्ट मैच से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

Updated on: 06 Jan 2018, 11:23 PM

केपटाउन:

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी भी संभावना है कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएं।

मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टेन को गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी इस चोट को ठीक होने में एक अनुमान के मुताबिक चार से छह सप्ताह लग सकते हैं। वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे और शायद ही बल्लेबाजी के लिए उतरें।

दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा है, 'जाहिर सी बात है कि वह काफी निराश हैं, लेकिन वह इस चोट से उबरने में अपनी पूरी कोशिश करेंगे।'

और पढ़ेंः IND Vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, 142 रनों की बढ़त के साथ द. अफ्रीका मजबूत