logo-image

IPL 2018: नेपाल का यह खिलाड़ी पहली बार खेलेगा आईपीएल

इस खिलाड़ी का नाम संदीप लैमिचाने है जो आईपीएल करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा।

Updated on: 28 Jan 2018, 04:45 PM

नई दिल्ली:

आमतौर पर नेपाल क्रिकेट के लिए नहीं जाना जाता लेकिन अब जाना जाएगा क्योंकि क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में नेपाल के एक खिलाड़ी पर बेंगलुरु के फ्रैंचाइजी ने भरोसा दिखाया है।

इस खिलाड़ी का नाम संदीप लैमिचाने है जो आईपीएल करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा।

संदीप 17 वर्षीय क्रिकेटर है। उनको 20 लाख रूपये में खरीदा गया है।

और पढ़ें: क्रिस गेल को KXIP ने खरीदा, इस बार करना होगा खुद को साबित

संदीप लेग स्पिनर हैं और 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में नेपाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में संदीप ने छह मैचों में 17 की औसत और 4.67 के इकोनोमी रेट से 14 विकेट लिये थे।

और पढ़ें: कश्मीर: घाटी में अलगाववादियों की हड़ताल से सामान्य जनजीवन ठप