logo-image

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डीके जैन BCCI के पहले लोकपाल होंगे

लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक तैयार बीसीसीआई के नए संविधान के अनुच्छेद में इसकी व्यवस्था की गई है.

Updated on: 21 Feb 2019, 03:21 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डीके जैन BCCI के पहले लोकपाल होंगे. लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक तैयार बीसीसीआई के नए संविधान के अनुच्छेद में इसकी व्यवस्था की गई है. इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने आज उनकी नियुक्ति का आदेश दिया. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का मामला भी जस्टिस जैन ही देखेंगे. जस्टिस एसए बोबडे और अभय मनोहर सप्रे की बेंच ने कहा- प्रशासक कमिटी (COA) के तीसरे सदस्य को लेकर हमारे मन में कुछ नाम हैं. उन पर चर्चा कर हम जल्द ही फैसला लेंगे. फिलहाल COA में 2 ही सदस्य विनोद राय और डायना एडुलजी हैं.

इसके साथ ही कोर्ट ने प्रशासक कमिटी (COA) के सदस्यों के बीच मतभेद के सार्वजनिक होने पर नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से कहा कि वो COA सदस्यों को ऐसा न करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट  अनुराग ठाकुर की अर्ज़ी पर अगले गुरुवार को सुनवाई करेगा। अनुराग ठाकुर ने अर्ज़ी  में  कहा है- मुझे अवमानना और कोर्ट में गलत जानकारी देने के आरोप में क्रिकेट प्रशासन से दूर किया गया था। अब सुप्रीम कॉर्ट वो मामला बंद कर चुका है.