logo-image

रविंद्र जडेजा ने बनाए ताबड़तोड़ 154 रन, लगाए एक ओवर में 6 छक्के

भारत-श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 6 लगातार छक्के लगाए।

Updated on: 16 Dec 2017, 02:20 PM

नई दिल्ली:

भारत-श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 6 लगातार छक्के लगाए।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) द्वारा आयोजित इंटर- डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 154 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार 6 छक्के भी लगाए।

जामनगर की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जडेजा ने 15वें ओवर में ऑफ स्पिनर नीलम रामजा के निशाना बनाया और लगातार 6 छक्के जड़ दिए। जडेजा ने अपनी पारी में 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से 154 रन बनाए। वो 19वेम ओवर में रन आउट हुए।

यह भी पढ़ें : तो इसलिए रोहित शर्मा के लिए लकी है 13 नंबर 

जडेजा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (घरेलू मैचों) के दौरान तीन तिहरे शतक लगाए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले साल की शुरुआत में जब रवींद्र जडेजा को एकदिवसीय टीम से बाहर रखा गया था, तब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर चयन समिति के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था।

और पढ़ें: एशेज टेस्ट: तीसरे टेस्ट में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया