logo-image

राशिद खान 19 साल की उम्र में बने आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1

बुमराह के साथ अफगानी लेग स्पीनर राशिद खान पर भी 787 अंकों के साथ नए रैंकिंग में 1 नंबर पर ही है।

Updated on: 21 Feb 2018, 04:33 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दिया है। इस बार गेंदबाजी के रैंकिंग में भारतीय टीम के कलाई जादूगर जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर हैं। बुमराह के साथ अफगानी लेग स्पीनर राशिद खान पर भी 787 अंकों के साथ नए रैंकिंग में 1 नंबर पर ही है।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 16 विकेट लेने वाले राशिद खान को 8 स्थान का और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है।

और पढ़ें: SC ने दार्जिलिंग से CRPF की 4 कंपनियों को हटाने की दी मंजूरी

19 वर्षीय रिस्ट स्पिनर राशिद खान ने अपनी सटीक स्पिन गेंदबाजी के दम पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। राशिद की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनके पास गुगली भी कई तरीके से फेंकते हैं।

राशिद को आइपीएल 2018 के लिए हैदराबाद सनराइजर्स ने उनके लिए 9करोड़ रुपए में खरीदा है जबकि पिछली बार वह 4 करोड़ में बिके थे।

और पढ़ें: प्रिया प्रकाश के खिलाफ दर्ज मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक