logo-image

रणजी ट्रॉफी: त्रिपुरा को 10 विकेट से हराकर मुम्बई क्वार्टर फाइनल में

मुंबई को दूसरी पारी में जीते के लिए 64 रनों की जरूरत थी जिसने उसने पृथ्वी शॉ (नाबाद 50) और जय बिस्टा (नाबाद 13) के दम पर हासिल कर लिया।

Updated on: 27 Nov 2017, 08:56 PM

highlights

  • मुंबई ने सबसे ज्यादा 41 बार जीता है रणजी ट्रॉफी
  • रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में ग्रुप- सी में 21 अंकों के साथ सबसे ऊपर मुंबई

नई दिल्ली:

मुंबई ने त्रिपुरा को दस विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में 41 बार की चैम्पियन मुंबई की टीम 21 अंकों के साथ सबसे ऊपर है। उसने अब तक खेले गए छह मैचों में से दो में जीत हासिल की है, वहीं उसके चार मैच ड्रॉ रहे।

मुंबई को दूसरी पारी में जीते के लिए 64 रनों की जरूरत थी जिसने उसने पृथ्वी शॉ (नाबाद 50) और जय बिस्टा (नाबाद 13) के दम पर हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की पहली पारी मुंबई के गेंदबाजों आकाश पारकर (5/32) और धवल कुलकर्णी (3/67) ने 195 रनों पर समेट दी।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा को कमान

इसके बाद मुंबई ने जय बिस्टा (123) और सिद्धेश लाड (123) की शतकीय पारियों तथा आदित्य तारे (67) और कुलकर्णी (50) के अर्धशतकों के दम पर अपनी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 421 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी।

इस पारी में त्रिपुरा के लिए मूरासिंह ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। कुलकर्णी (4/69) और कर्श कोठारी (4/72) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने 288 रनों पर त्रिपुरा की दूसरी पारी समाप्त कर दी। मुंबई को अब जीत के लिए 62 रनों की जरूरत थी, जिसे बिस्टा और पृथ्वी ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त