logo-image

World Cup को लेकर राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को चेताया, कही यह बड़ी बात

वह यहां ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘सुपरस्टैट्स’ को लांच करने के लिये टीम के पूर्व साथी संजय मांजरेकर के साथ आये हुए थे.

Updated on: 20 Mar 2019, 06:24 PM

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लगता है कि द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मिली 2-3 की हार आगामी विश्व कप (World Cup) से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी के लिये चेतावनी है. विश्व कप (World Cup) के लिये प्रबल दावेदारों में से भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाये थी लेकिन टीम मौजूदा विश्व चैम्पियन से अंतिम तीन वनडे गंवाकर सीरीज गंवा बैठी. इंग्लैंड (England) में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) से पहले भारत के लिये यह 50 ओवर का अंतिम टूर्नामेंट था.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा दर्शाया जा रहा था कि हम वहां जायेंगे और आसानी से विश्व कप (World Cup) जीत लेंगे. इसलिये जो हुआ अच्छा हुआ. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ नतीजे ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्व कप (World Cup) बहुत अच्छा खेलना होगा.'

और पढ़ें: IPL 12: सीजन के आगाज से पहले Kolkata Knight Riders को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ बाहर

वह यहां ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘सुपरस्टैट्स’ को लांच करने के लिये टीम के पूर्व साथी संजय मांजरेकर के साथ आये हुए थे.

भारत की मौजूदा अंडर-19 और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'एक तरीके से यह अच्छा संतुलन करने वाला कारक रहा. भारत ने पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसी भी बातें चल रही थीं कि हम वहां जायेंगे और आसानी से विश्व कप (World Cup) जीत लेंगे क्योंकि हम पिछले दो वर्षों से नंबर एक टीम बने हुए हैं.'

और पढ़ें: World Cup से पहले कुलदीप यादव ने बताया कौन सी टीमों पर होगी नजर 

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'लेकिन श्रृंखला जीतने के बाद मेरे नजरिये में जरा बदलाव नहीं है. मुझे अब भी लगता है कि हम प्रबल दावेदारों में से एक होंगे. लेकिन यह कठिन होगा. यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा.’