logo-image

कपिल देव का हार्दिक पांड्या को नसीहत कहा, 'बल्लेबाजी पर मेहनत करने की जरूरत'

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एक नसीहत दी है। कपिल देव का मानना है कि हार्दिक पंड्या को अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत करनी होगी।

Updated on: 01 Mar 2018, 08:19 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एक नसीहत दी है। कपिल देव का मानना है कि हार्दिक पंड्या को अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत करनी होगी।

कपिल कहते हैं कि एक एक ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी पंड्या का पहला हुनर है। हाल में ही खत्म हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन में खेली गई 93 रनों की पारी के अलावा उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली।

उन्होंने कहा, 'पंड्या ने अपने हुनर की झलक दिखायी है। वह प्रतिभाशाली हैं और उनमें योग्यता भी है। किसी के साथ तुलना करने पर उन पर दबाव पड़ता है। मैं उन्हें खुलकर खेलते देखना चाहूंगा। उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए।'

और पढ़ें: रक्षा राज्य मंत्री बोले, भारत-चीन सीमा संवेदनशील, कभी भी भड़क सकती है स्थिति

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें टीम में किसी एक कारण से देखना चाहूंगा। या तो वह बतौर गेंदबाज होंगे या फिर बल्लेबाज। उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर अधिक काम करना चाहिए क्योंकि मेरी नजर में वह बैटिंग ऑलराउंडर हैं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें