logo-image

आईसीसी की गलती के बाद टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक गलती की वजह से पाकिस्तान टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है।

Updated on: 23 Feb 2018, 02:53 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक गलती की वजह से पाकिस्तान अब भी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने स्पष्ट किया है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत के बावजूद आस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है ।

ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराकर सीरीज जीती। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एक बयान में कहा कि आईसीसी की लिखावटी त्रुटि के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है।

एजेंसी के मुताबिक रैकिंग राउंड ऑफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक यानी वह पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है।

और पढ़ेंः बॉक्सिंग टूर्नामेंटः मैरी कॉम समेत पांच महिला मुक्केबाज पहुंची सेमीफाइनल में