logo-image

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से मांगा 450 करोड़ रुपये का मुआवजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए कॉन्ट्रेक्ट को फोलो ना करने को लेकर नोटिस भेजा है।

Updated on: 07 May 2017, 12:35 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए कॉन्ट्रेक्ट को फोलो ना करने को लेकर नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पीसीबी ने लगभग 450 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों को 2014 से 2023 के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए करार किया गया था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इस करार को फोलो नहीं किया गया और इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं खेला गया।

और पढ़ेंः एशियन कुश्ती चैंपियनशिपः भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगी साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया

पाकिस्तान के मुताबिक दोनों देशों के बीच सीरीज़ ना खेले जाने से उन्हें काफी वितीय नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए पीसीबी ने हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजा था।

नोटिस में पीसीबी ने शिकायत की कि उसे 6,95,76,405 डॉलर का नुकसान हुआ है क्योंकि भारतीय टीम ने नवंबर 2014 और दिसंबर 2015 की सीरीज नहीं खेली हैं। बीसीसीआइ को 3 मई को भेजे गए नोटिस के मिलने के 7 दिन के अंदर जवाब भेजना है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें