logo-image

देखिए निदाहास टी-20 ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में वनडे और टी 20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने के बाद अब त्रिकोणिय श्रृंखला में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

Updated on: 05 Mar 2018, 07:24 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में वनडे और टी 20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने के बाद अब त्रिकोणिय श्रृंखला में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम निदाहास टी-20 ट्रॉफी के लिए रविवार को मुंबई से रवाना हो गई।

आपको बता दे कि इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आइए जानते हैं इस पूरे सीरीज का क्या शेड्यूल है।

यह टूर्नामेंट 6 से 18 मार्च तक खेला जाएगा।

1-पहला मैच 8 मार्च को बांग्लादेश बनाम भारत होगा
2-दूसरा मैच 10 मार्च को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश खेला जाएगा
3-12 मार्च को तीसरा मैच श्रीलंका बनाम भारत खेला जाएगा
4-14 मार्च को बांग्लादेश और भारत के बीच मैच है
5-16 मार्च को श्रीलंका और भारत के बीच मैच खेला जाएगा

इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को होगा। इस सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

इसे भी पढेंः भारत को पहले मुकाबले में अर्जेंटीना ने 2-3 से हराया

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें