logo-image

BCCI का बड़ा फैसला, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ण सदस्यता को किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई बीसीसीई की कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन ने रविवार को एक बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत मुंबई को बीसीसीआई की पूर्ण सदस्यता रद्द कर दी है।

Updated on: 19 Mar 2017, 08:22 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई बीसीसीई की कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन ने रविवार को एक बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत मुंबई को बीसीसीआई की पूर्ण सदस्यता रद्द कर दी है। साथ ही बिहार और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को बीसीसीआई के पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा दिया गया है।

यह फैसला सीओए द्वारा बीसीसीआई के संविधान को अंतिम रुप दिए जाने के बाद लिया गया है। पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में गठित बीसीसीआई के संचालन पैनल ने रविवार को मुंबई को बीसीसीआई के पूर्ण सदस्यता से हटा दिया है। साथ ही बिहार और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को पूर्णकालिक सदस्यता दी गई।

यह भी पढ़ें- ये हैं टीम इंडिया की नई 'वॉल' चेतेश्वर पुजारा, दोहरे शतक के साथ द्रविड़ के इस रिकॉर्ड छोड़ा पीछे

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक एक राज्य एक बोर्ड के नियम को लागू करते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव पैनल ने ये फैसला लिया है। कमिट ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन का गठन लोढ़ा कमिटी के जरिए बीसीसीआई में सुधारों के लिए दी गई सिफारिशों के बाद की गई थी।

2000 में झारखंड के गठन के बाद से ही बिहार की पूर्ण सदस्यता खत्म कर दी गई थी, इसके बाद इसे दोबारा सदस्यता दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: पुजारा व साहा के बाद और जडेजा के डबल धमाके ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला