logo-image

इंडिया A के इस गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कमाल, 59 रन दे चटकाए 8 विकेट

रविकुमार समर्थ 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मयंक अग्रवाल 35 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Updated on: 02 Sep 2018, 11:43 PM

नई दिल्ली:

भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच चल रहे गैर-आनाधिकारिक टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पहली पारी मात्र 243 रन पर सिमट गई। सिराज ने 59 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट चटकाए और पूरी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 202 रन पीछे हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष हैं। 

रविकुमार समर्थ 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मयंक अग्रवाल 35 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया-ए ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

और पढ़ें: IND vs ENG 4th TEST: खतरे में पड़ सकता है ऋषभ पंत का करियर, बनाया बेहद खराब रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया-ए की टीम उस्मान ख्वाजा (127) के बेहतरीन शतक के बावजूद 243 रन ही बना सकी। ख्वाजा ने 228 गेंदों पर 20 चौके जड़े। मार्नस लाबुसचांज ने 105 गेंदों पर 11 चौके लगाए और 60 रन की पारी खेली।

और पढ़ें: IND vs ENG 4th TEST: बिन खाता खोले ऋषभ पंत ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड 

कुर्टिस पेटरसन ने 31 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम के सात बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके। सिराज के अलावा कुलदीप यादव ने 63 रन पर दो विकेट लिया। 

(IANS इनपुटस के साथ)