logo-image

सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी, सिर पर लगे टांके

देहरादून से दिल्ली लौटते वक़्त भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी का एक्सीडेंट का हो गया।

Updated on: 25 Mar 2018, 03:06 PM

नई दिल्ली:

देहरादून से दिल्ली लौटते वक़्त भारतीय क्रिकेट के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी का एक्सीडेंट का हो गया। सड़क हादसे के शिकार हुए शमी के सिर पर गंभीर चोटे आई है जिसके कारण उन्हें टांके लगे है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शमी के सिर पर चोट आई है और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। 

अधिकारी का कहना है कि शमी खतरे से बाहर हैं और आराम कर रहे हैं। शमी की कार एक ट्रक से टकरा गई और इस कारण वह घायल हो गए। 

जिस वक़्त यह हादसा हुआ तब शमी प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे फ़िलहाल वह देहरादून में आराम कर रहे है

शमी पिछले एक सप्ताह से देहरादून में अभ्यास कर रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में जगह मिली है। 

शमी अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के कारण विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है। 

मोहम्मद शमी को कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने राहत देते हुए उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी किया है।

बता दें कि बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने शमी की पत्नी और रिश्तेदारों से पूछताछ की। सारे सबूतों की जांच करने के बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम ने पाया कि शमी के मैच फिक्सिंग में शामिल होने का कोई सबूत नहीं है।

इसके अलावा बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध के ग्रेड-बी में भी उन्हें शामिल कर लिया है।

और पढ़ें: फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने दिया तोहफा, बनाया शानदार डूडल

क्या है मामला ?

शमी की पत्नी हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगातार कई पोस्ट करते हुए कथित रूप से शमी की अन्य लड़कियों के साथ अश्लील चैट पोस्ट की थी। इस पर शमी का कहना है कि हसीन जहां के पास उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड हैं, वह जो चाहे कर सकती हैं। इसी विवाद के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है। वहीं सीओए ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से हसीन जहां द्वारा शमी पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने एनीमेशन के जरिये किया योग का प्रचार, विडियो में किया त्रिकोणासन