logo-image

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क बोले, 'भारत के खिलाफ बेंगलुरू में मेहमान को टॉस हारना पड़ेगा बेहद महंगा'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शनिवार को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि भारत को पुणे की तुलना में बेंगलुरू में हराना काफी मुश्किल होगा

Updated on: 03 Mar 2017, 11:11 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शनिवार को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के हौसले बुलंद हैं तो दूसरी ओर 333 रनों की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी।

लेकिन शानदार जीत के बाद भी बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरफ से आ रहे बयानों से ये बात साफ है कि उन्हें टीम इंडिया की वापसी की पूर उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बोले अनिल कुंबले, 'अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का सवाल नहीं'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि भारत को पुणे की तुलना में बेंगलुरू में हराना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि पुणे में टॉस जीतना स्टीव स्मिथ के खिलाड़ियों के पक्ष में रहा था। क्लार्क ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को पुणे की तुलना में बेंगलुरू में हराना काफी कठिन होगा। अगर भारत टॉस जीत गया होता और पुणे में उसने बल्लेबाजी की होती तो मुझे नहीं लगता कि परिणाम यही हुआ होता।'

पूर्व कप्तान का मानना है, 'भारत में पहली पारी का स्कोर काफी अहम होता है। अगर आप पहली पारी में 450 रन या इससे ज्यादा का स्कोर बनाते हो तो यह मायने नहीं रखता कि टॉस कौन जीता। पहली पारी में आपने जैसी बल्लेबाजी की,उसका मैच पर असर होता है। इसलिए पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना, दोनों टीमों का लक्ष्य होना चाहिए।' क्लार्क ने कहा कि बेंगलुरू में विकेट अंतिम दो दिन में बिगड़ेगा।

यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क बेंगलुरू में सीख रहे हैं 'टुकटुक' चलाना, देखें वीडियो

विराट से रहना सावधान

क्लार्क ने कहा है, 'विराट कोहली दूसरे टेस्ट को लेकर बेहद केंद्रित और पूरी तरह तैयार हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है।' साथ ही क्लार्क ने भारतीय टीम को भी चेतावनी दी है कि कैच पकड़ें नहीं तो आस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ फिर से शतक लगा सकते हैं। क्लार्क के पहले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा ने भी कहा था कि भारत मजबूती से वापसी करेगा।