logo-image

लॉ कमीशन की सिफारिश, क्रिकेट में सट्टेबाजी को मिले कानूनी मान्यता, वसूला जाये टैक्स

आयोग की सिफारिश के मुताबिक, खेल में सट्टेबाजी और जुएं को कानूनी रूप से वैध कर देना चाहिए और इन्हें टैक्स के दायरे में लाना चाहिए।

Updated on: 06 Jul 2018, 08:32 AM

ऩई दिल्ली:

लॉ कमीशन ने क्रिकेट जैसे खेलों में सट्टेबाजी को वैधानिक बनाने की सिफारिश की है।

आयोग की सिफारिश के मुताबिक, खेल में सट्टेबाजी और जुएं को कानूनी रूप से वैध कर देना चाहिए और इन्हें टैक्स के दायरे में लाना चाहिए।

सिफारिश में कहा गया है कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स के तहत इस तरह की गतविधियों की अनुमति देनी चाहिए। आयोग का मानना है कि यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने का एक जरिया बन सकता है।

इसमें पैन कार्ड और आधार के ज़रिए कैशलेस लेनदेन की सिफारिश की गई है। जिससे सब कुछ साफ हो और तमाम लेनदेन कैशलेस हो।

कानून मंत्रालय को गुरुवार को सौंपी गई 176वीं रिपोर्ट 'लीगल फ्रेमवर्क: गैंबलिंग एंड स्पोर्ट्स बेटिंग इंक्लूडिंग क्रिकेट इन इंडिया' में अपनी रिपोर्ट में लॉ कमीशन ने बताया है कि इस तरह की गतिविधियों को रोक पाना संभव नहीं है। इसे रेग्युलेट करना ही एकमात्र उपाय है।

इसे भी पढ़ें: मोदी के मंत्री का बयान, तथाकथित बुद्धिजीवी अंतरात्मा को नहीं समझते हैं