logo-image
Live

Ind Vs SL: युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, 93 रन से भारत ने जीता पहला T20 मैच

बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत ने बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए हैं।

Updated on: 20 Dec 2017, 10:25 PM

नई दिल्ली:

भारती क्रिकेट टीम ने बुधवार को बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 93 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट खोती रही और 16 ओवरों में 87 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके लिए सबसे ज्यादा 23 रन उपुल थरंगा ने बनाए। श्रीलंका के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। 

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 61 रनों की पारी खेली। राहुल ने 48 गेंदें खेलीं और सात चौकों के साथ एक छक्का लगाया। 

उनके अलावा महेंद्र सिंह धौनी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी अंत में धौनी का अच्छा साथ दिया और 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। पांडे ने दो छक्के और इतने ही चौके लगाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की।

श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप ने एक-एक विकेट लिया। 

INDIA VS SRILANKA FIRST T20 AT CUTTACK LIVE SCORE

Live Updates

# श्रीलंका का नौवा विकेट भी गिर गया है और टीम इंडिया अब जीत से 1 विकेट दूर है।

# श्रीलंका का एक और विकेट गिर गया है। यह श्रीलंका को आठवा झटका है। अकिला धनंजय आउट हो गए हैं।

# श्रीलंका को सातवां झटका, स्कोर 13 ओवर में 71/7

# ऐसा लग रहा है कि युजवेंद्र चहल की गेंद श्रीलंका के खिलाड़ी समझ नहीं पा रहे है। चहल के चौथे शिकार बने हैं कुशल परेरा। उन्होंने 3 रन बनाए। श्रीलंका का स्कोर 63 पर 6 विकेट।

# 9वां ओवर शुरू और पहली ही गेंद पर श्रीलंका को चौथा झटका लगा है। असेला गुणारत्ने 4 रन बना कर आउट हो गए हैं।

# चहल की शानदार गेंदबाजी। चहल ने अपना दूसरा विकेट लिया। श्रीलंका तीसरा विकेट गिर गया है। एंजेलो मैथ्यूज 1 रन बनाकर आउट हुए हैं।

# श्रीलंका का स्कोर 7 ओवर के बाद 45 रन 2 विकेट के नुकसान पर। मेहमान टीम को अगर पहला T20 जीतना है तो अब रन की गति तेज करनी होगी।  जीत के लिए श्रीलंका को 78 गेंद पर 138 रन चाहिए।

# 5 ओवर के बाद श्रीलंका 39 पर 2 विकेट। जीत के लिए भी 142 रन की जरूरत है।

#उपुल थरंगा भी आउट हो गए हैं। श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है। थरंगा 23 रन बनाए। चहल को पहली सफलता मिली।

# 4 ओवर के बाद श्रीलंका 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर

# 3 ओवर के बाद 27 रन श्रीलंका 1 विकेट के नुकसान पर। जीत के लिए अभी 154 रन और चाहिए।

#निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनको जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेजा। कप्तान थिसारा परेरा बल्लेबाजी करने आए हैं।

#उपुल थरंगा-निरोशन डिकवेला बल्लेबाजी करने आ गए हैं। श्रीलंका को 181 का लक्ष्य मिला।

# एम एस दोनी ने मैच के आखरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ टीम का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। मेहमान टीम को अब जीत के लिए 181 रन चाहिए।

# रनों का गति बढ़ती हुई। भारत का स्कोर 19 ओवर खत्म होने के बाद 168 रन हो गया है।

# 18 ओवर का खेल खत्म हो गया है। 147 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

#मनीष पांडे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम का स्कोर 17 ओवर में 138 रन। 

# 16 ओवर के बाद टीम इंडिया 119 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

# लोकेश राहुल आउट 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का तीसरा विकेट गिरा है।

# 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 110 रन 2 विकेट के नुकसान पर।

# भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। श्रेयस अय्यर तेज रन बनाने के चक्कर में विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 24 रन बनाए।

# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है और बारत ने 98 रन बना लिए हैं।

# 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 90 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

# लोकेश राहुल का अर्धशतक पूरा हो गया है। यह उनका तीसरा T20 मुकाबला है

# रोहित शर्मा के आउट होने पर टीम इंडिया संभल कर खेल रही है। 9 ओवर के बाद बारत ने 76 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 44 और अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

# 8 के बाद टीम इंडिया ने बनाए 65 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

# 7 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। भारत का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर हुआ है।

#श्रेयस अय्यर ने एक के बाद एक लगातार 2 चौके जड़े। टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

# कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। भारत का पहला विकेट गिरा है। नए बल्लेबाज़ युवा श्रेयस अय्यर आए हैं।

# भारतीय सलामी बल्लेबाज बड़ी समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए। टीम इंडिया 4 ओवर के बाद 31/0

# लोकेश राहुल ने जड़ा मैच में अपना पहला चौका। लोकेश 9 रन पर पहुंचे और रोहित 11 रन पर नाबाद हैं। टीम इंडिया 3 ओवर के बाद 20 रन बिना किसी नुकसान के।

# दूसरे ओवर में भारत ने बनाए 3 रन। टीम का स्कोर 13 रन बिना किसी विकेट को खोए। कप्तान रोहित शर्मा ने 10 और राहुल ने 3 रन बना लिए हैं।

#कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरूआत दी है। टीम ने पहले ओवर में बनाए 10 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर।

#रोहित शर्मा-केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आ गए है। पहला टी20 मैच शुरू हो गया है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह केएल राहुल को जगह मिली है।

#जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में काफी समय बाद जगह मिली है वहीं आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा को साथ लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाजी करेंगे।

#श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, दासुन शनाका, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नाडो, नुवान प्रदीप।