logo-image
Live

पांचवें वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में भारत की नजरें जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल करने पर होंगी।

Updated on: 01 Oct 2017, 08:59 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारत के सामने 243 रनों का आसान लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उप-कप्तान डेविड वार्नर ने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 242 रनों तक ही सीमित रह गई। अंत में उसके लिए ट्रेविस हेड ने 42 तथा मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों का पारियां खेलीं। 

पटेल के अलावा भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली।

Live Updates

# पांचवें वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

# भारत को जीत के लिए 11 रन 53 गेंद पर चाहिए।

#रोहित शर्मा के बाद कप्तान कोहली आउट। भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए।

#रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट, भारत को जीत के लिए 20 रन की जरूरत

# भारत का स्कोर 38 ओवर में 212 रन 1 विकेट के नुकसान पर। जीत से टीम इंडिया 31 रन दूर।

#रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, भारत को जीत के लिए 56 रन की जरूरत

# 34 ओवर का खेल खत्म। भारत का स्कोर 180 रन। रोहित शर्मा शतक के करीब।

#30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 157 रन 1 विकेट के नुकसान पर। जीत के लिए 86 रन की और जरुरत है। कप्तान कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

# 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 144 रन। 1 विकेट गिरा। जीत के लिए 98 रनों की जरूरत है।

# 25 ओवर का खेल खत्म हो गया। भारत को जीत के लिए 107 रन और चाहिए।

#अजिंक्य रहाणे अर्धशतक लगाकर आउट, भारत को पहला झटका

# 22वे ं ओवर में बना 5 रन। भारत का स्कोर पहुंचा 120 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के।

# 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 105 रन। रोहित शर्मा 58 रन पर खेल रहे हैं। 

# 15 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 79 रन। रहाणे 42 और रोहित 37 रन पर नाबाद।

#13 ओवर के बाद भारत ने बनाए 67 रन ।

#रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे क्रीज पर, भारत के 50 रन पूरे

# 11 ओवर के बाद भारत 48  रन बिना किसी नुकसान के। रोहित शर्मा 21 और रहाणे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 9 ओवर का खेल खत्म होने पर भारत ने बनाए 37 रन। भारत की सलामी जोड़ी रोहित और रहाणे क्रीज पर मौजूद।

# 6 ओवर का खेल खत्म। रोहित शर्मा 8  रन बनाकर और रहाणे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 25/0

# तीसरे ओवर के पहली गेंद पर रहाणे ने शानदार चौका जड़ा। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के।

# भारत ने पहले ओवर में बनाए 5 रन बिना किसी नुकसान के

#रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे क्रीज पर, 243 का है लक्ष्य

#ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 243 रन का लक्ष्य

# 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 237 रन 6 विकेट के नुकसान पर। 6 गेंद शेष।

#47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220 रन 6 विकेट के नुकसान पर।

# 45 ओवर का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 211 रन 6 विकेट के नुकसान पर। 

# ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस 46 रन पर आउट

# 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 205 रन 5 विकेट के नुकसान पर। ऑस्ट्रेलिया 4. 79 की रन रेट से रन बना रहे हैं। अक्षर पटेल ने अपने स्पेल में 3 विकेट लिए।

# 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 190  रन। 

# 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173 रन 4 विकेट के नुकसान पर। मार्कस स्टोइनिस और  ट्रेविस हेड के बीच 57 रन की सांझेदारी हो गई है।

# 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 168  रन। मार्कस स्टोइनिस 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और  ट्रेविस हेड 23 रन बनाकतर मौजूद हैं।

# 32 ओवर का खेल खत्म। इस ओवर के तीसरी गेंद पर स्टॉयनिस ने शानदार छक्का जड़ा। ऑस्ट्रलिया का स्कोर 32 ओवर के बाद 158 रन 4 विकेट क नुकसान पर।

#29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर136 रन। ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिक गए हैं। 

# 26 वें ओवर में केदार जाधव ने 4 रन दिए। हालांकि उनकी 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बना। स्कोर हुआ 123/4

# 25 वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब को 13 रन पर चलता किया। किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 रन दिए, स्कोर हुआ 119/4 

# 24 वें ओवर में जाधव ने 4 रन दिए, स्कोर हुआ 118/3

# 23 वें ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, तीन रन देकर वार्नर का विकेट लिया। स्कोर हुआ 114/3 

# 22 वें ओवर में केदार जाधव ने 5 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे अपने स्कोर बढ़ा रहा है।  स्कोर हुआ 111/2 

# 21 वें ओवर में अक्षर पटेल ने तीन रन दिए। स्कोर हुआ 106/2 

# 20 वें ओवर में केदार जाधव ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 16 रन पर आउट किया। 5 रन देकर अपना सफल ओवर समाप्त किया। स्कोर हुआ 103/2 

# 19 वें ओवर में कुलदीप की जगह अक्षर पटेल को बॉलिंग के लिए बुलाया गया। अक्षर बाएं हाथ के स्पिनर हैं। 4 रन देकर खत्म किया अपना पहला ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 98/1 

# 18 वें ओवर में केदार ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर अपना तीसरा ओवर समाप्त किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 94/1 

# 17 वें ओवर में कुलदीप  ने 8 रन देकर अपना ओवर समाप्त किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 90/1

# 16 वें ओवर में केदार यादव ने 5 रन दिया, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 82/1

# 15 वें ओवर में कुलदीप ने बढ़िया गेदबाजी करते हुए 4 रन देकर अपना तीसरा ओवर समाप्त किया।। स्कोर 78/1

# 14 वें ओवर में हार्दिक पांड्या को हटाकर दूसरे स्पिनर केदार यादव को बॉलिंग के लिए बुलाया गया। केदार ने तीर रन दे कर ओवर समाप्त किया। स्कोर 74/1

# 13 वें ओवर में कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और बिना किसी रन के पूरा ओवर निकाला। स्कोर- 71/1

# 12 वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एरेन फिंच को बुमरा के हाथों कैच कराया। 32 रन बनाकर लौटे पवेलियन। ओवर की समाप्ति पर 71/1  

# 11 वें ओवर में तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को बुलाया गया। स्कोर हुआ 63  

# दसवें ओवर में गेंदबाजी में पहला बदलाव, बुमरा की जगह पांड्या ने की गेंदबाजी। स्कोर हुआ 60, रन रेट 6.00

# नौंवे ओवर में ऑस्ट्रलिया के दोनो सलामी बल्लेबाज एरेन फिंच और डेविड वार्नर ने टीम का स्कोर 54 पर पहुंचा दिया। 

# तीसरे ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 रन पर पहुंच गया है। 

# दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमरा ने शानदार गेंदबाजी की और मेडेन ओवर निकाला।

# पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए।

# भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां वनडे सीरीज़- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत की टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जगह मिली है। 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: नागपुर में कोहली की सेना ने बहाया पसीना, ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला कल

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा। 

और पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को 21 रन से हराया 

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई से पीसीबी करेगा 7 करोड़ डॉलर हर्जाने की मांग