logo-image
Live

भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर T20 सीरीज पर किया कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी 20 सीरीज का आज आखिरी और फाइल मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा।

Updated on: 07 Nov 2017, 11:14 PM

नई दिल्ली:

भारत ने बारिश से बाधित तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में छह रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बारिश के कारण यह मैच 20 ओवर से घटाकर आठ ओवर प्रति पारी कर दिया गया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए थे। किवी टीम आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि किवी टीम ने राजकोट में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।

Live Update

#भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर T20 सीरीज पर किया कब्जा

#न्यूजीलैंड को जीत के लिए 6 गेंद पर 19 रन की जरूरत

# न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा। 

# न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा। जीत के लिए अभी 11 गेंद पर 29 रन चाहिए।

#न्यूजीलैंड को जीत के लिए 12 गेंद पर 29 रन की जरूरत

#न्यूजीलैंड कोजीत के लिए 18 गेंद पर 32 रन की जरूरत

#केन विलियमसन आउट, न्यूजीलैंड को चौथा झटका

# 4 ओवर का खेल खत्म, न्यूजीलैंड को 24 गेंद पर 42 रन की जरूरत।

# 2 ओवर के बाद 11 रन, गिरे 2 विकेट

#मार्टिन गुप्टिल आउट, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

#मार्टिन गुप्टिल आउट, न्यूजीलैंड को पहला झटका। 1 ओवर के बाद 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

#न्यूजीलैंड को भारत ने दिया 8 ओवर में 68 रन का लक्ष्य

# भारत का पांचवां विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट

# 7 ओवर का खेल खत्म। भारत का स्कोर 61 रन। 4 विकेट गिरे

#श्रेयस अय्यर आउट, बनाए 6 रन।

#मनीष पांडे ने जड़ा छक्का

# 5 ओवर का केल खत्म, भारत का स्कोर 40 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

#कप्तान कोहली भी लौटे पवेलियन, भारत के 3 विकेट गिरे।

# कप्तान विराट कोहली ने आते ही जड़े 2 गगन चुंबी छक्के। 

#धवन-रोहित आउट, भारत के 2 विकेट गिरे। लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट गिरने से टीम इंडिया प्रेशर में आ गई है।

# रोहित सर्मा ने जड़ा चौका, पहुंचे 6 रन के स्कोर पर। भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 14 रन।

#धवन ने जड़ा टीम इंडिया का पहला चौका। स्कोर 1 ओवर के बाद 7 रन बिना किसी विकेट  के नुकसान के।

# मैच शुरू, शिखर धवन-रोहित शर्मा क्रीज पर आए।

#न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी। मैच 8-8 ओवर का होगा।

#मैच का कट-ऑफ वक्त 10:15 PM है यानी अगर इस वक्त तक भी हालात खेलने योग्य होते हैं तो पिर पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।

#तिरुवनंतपुरम में हल्की हल्की बारिश शुरू, टॉस में देरी

# तिरुवनंतपुरम में मौसम इस वक्त साफ है। आकाश शर्मा ने अभी एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें मैसम साफ दिख रहा है।

भारत की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित टीम
केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर, ट्रैंट बाउल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, हैनरी निकोल्स, एडम मिलने, कोलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर)।