logo-image
Live

India vs England 5th Test Day 4: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 58/3

चौथे दिन की पहली पारी पूरी तरह से इंग्लैंड की बल्लेबाजी के नाम रही। इंग्लैंड ने इस पारी में एक भी विकेट नहीं खोया।

Updated on: 10 Sep 2018, 10:55 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में यहां सोमवार को बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य दिया। मेजबान ने चौथे दिन आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की। पहली पारी में मिली 40 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की कुल बढ़त 463 रनों की हुई। 

भारत के गेंदबाज चौथे दिन अपना प्रभाव नहीं डाल पाए। अपना आखिरी मैच खेल रहे एलिस्टर कुक (145) एवं कप्तान जोए रूट (125) ने तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने भोजनकाल के बाद रूट को पवेलियन भेजा और कुछ देर बाद कुक को आउट किया।

India vs England 5th Test Day 4 Live Cricket Score

Live Updates

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 58/3

# पुजारा के बाद कोहली भी 0 पर आउट

हार की ओर भारत ने बढ़ाए कदम, 1 रन पर खोए 2 विकेट

# भारत के लिए धवन-राहुल पारी की शुरुआत करने क्रीज पर पहुंचे

इंग्लैंड ने की पारी घोषित, भारत को दिया 464 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड को लगा 8वां झटका, करन 21 रन पर आउट

इंग्लैंड को लगा 7वां झटका, स्टोक्स आउट

इंग्लैंड को लगा छठा झटका, बटलर आउट

# करियर के आखिरी मैच में कुक 147 रन बनाकर आउट

आखिरकार इंग्लैंड का विकेट गिरा, रूट 125 रन पर आउट

भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने, कुक-रूट की साझेदारी 250 के पार

85 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 293/2,  बनाई 333 रनों की बढ़त

# रूट ने पूरा किया शतक, 300 के पार हुई बढ़त

कुक ने रचा इतिहास, पूरा किया 33वां शतक, देखें लंच तक की हर अपडेट

# 74 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 243/2,  बनाई 283 रनों की बढ़त

करियर के आखिरी मैच में कुक ने रचा इतिहास, पूरा किया 33वां शतक

# 33वें शतक के करीब पहुंचे एलिस्टर कुक, बढ़त 250 के पार

कुक-रूट के बीच शतकीय साझेदारी पूरी, इंग्लैंड की बढ़त 200 के पार

# 52 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 141/2

# 47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 129/2

कुक ने करियर का 58वां अर्धशतक पूरा किया

भोजनकाल के बाद रूट ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और विहारी ने 125 के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर दिया। विहारी ने अपानी आखिरी पारी खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुक (147) को भी पवेलियन भेजा। 

इसके बाद, भारत के तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और जॉनी बेयरस्टो (18) एवं जोस बटलर (0) को आउट किया। बोयरस्टो को शमी जबकि बटलर को जाडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।  

चौथे दिन इंग्लैंड ने रविवार के अपने स्कोर 114/2 से आगे खेलना शुरू किया और कुक एवं रूट ने तेजी से रन बनाए।

दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भोजनकाल तक कुल स्कोर में 129 रन जोड़ दिए। इस बीच कुक ने अपने टेस्ट करियर का 32वों शतक लगाया। 

मेजबान टीम पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है।