logo-image
Live

India vs England 4th Test Day 1 : पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 246 पर ऑल-आउट, भारत 19/0

पहला और दूसरा टेस्ट हारने के बाद तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 203 रन से हराने के बाद आज कोहली एंड कंपनी आज चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो लक्ष्य सिर्फ जीत कर सीरीज 2-2 से बराबर करना होगा।

Updated on: 30 Aug 2018, 11:41 PM

नई दिल्ली:

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरैन ने बनाए। उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए। कुरैन ने 136 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। अली ने 85 गेंदें खेलीं और दो चौके और दो छक्के लगाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या के हिस्से एक विकेट आया।

India vs England, LIVE Cricket Score, 4th Test in Southampton, Day 1

Live Score

#पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 246 पर ऑल-आउट, भारत 19/0

# 10: 45 pm: भारत की पारी शुरू हो गई है। सलामी बल्लेबाजी करने शिखर धवन और लोकेश राहुल आए हैं।

#10:30 pm:भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए पस्त हो गए। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर ऑल-आउट हो गई है।

#10:20 pm: इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा, स्कोर 240/9

#10: 00pm: दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। स्कोर71 ओवर में 227/8

#9:50 pm: इंग्लैंड के 200 रन पूरा हो गया है। स्कोर 206/8

#9:40 pm: 67 ओवर में स्कोर 194/8। भारतीय गेंदबाज कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ऑल-आउट करने की कोशिश कर रही है।

# 9:25 pm: आदिल रशिद 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को आठवी सफलता मिली है। स्कोर 177/8

# 9:15 pm: 63 ओवर का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं।

# 9:00 pm: भारत को जिस सफलता की जरूरत थी टीम इंडिया ने वह सफलता पा ली है। मोइन अली 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

# 8:40 pm: इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। इंग्लैंड को जिस साझेदारी की जरूरत वह बनती हुई दिख रही है।

#8:30 pm: टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे

# 8:10 pm: मोइन अली 29 और सैम कुरेन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले दिन के खल में टी ब्रेक हुआ है।

# 7:50 pm: भारत जल्द एक विकेट और लेना चाह रहा है क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों में 47 रन की साझेदारी हो गई है। स्कोर 48 ओवर में 132 पर 6 विकेट।

# 7:40 pm: इंग्लैंड का स्कोर 122/6 । भारत की तऱप से रवीचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं।

# 7:25 pm: इंग्लैंड ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। उसका स्कोर 40 ओवर में 116 रन हुआ है।

# 7:10 pm:  इस वक्त मोइन अली और सैम कुरियन खेल रहे हैं। स्कोर 37 ओवर में 89/6

# 7:00 pm: इंग्लैंड को एक और झटका लग गया है। भारत को छठी सफलता मिली है।  स्टोक्स 23 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार हो गए हैं।

#6:50 pm: भारत नोे मैच में पूरी पकड़ बना ली है। इंग्लैॆंड के बल्लेबाज साझेदारी की कोशिस कर रहे हैं। इस वक्त बेन स्टोक्स और मोइन अली खेल रहे हैं। 33 ोवर के बाद स्कोर 83/5

# 6:20 pm: भारतीय टीम ने एक और विकेट ले लिया है। बटलर 21 रन बनाकर आउट,  स्कोर 69/5

# 6:10 pm: लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। भारत इस सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर मेजबान टीम पर दबाव बना की कोशिश करेगा।

#5:25 pm: इंग्लैंड का स्कोर 23 ओवर के बाद 56/4

#5:15 Pm: इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं। उसने अपने चार विकेट खो दिए हैं । फिलहाल इस वक्त इंग्लैंड को बड़ी साजेदारी की जरूरत है।

#5:00 pm: भारतीय टीम को एक और सफलता मिल गई है। इस बार हार्दिक पांड्या ने टीम को विकेट दिलाई है। एलिस्टर कुक 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 17 ओवर में 36/4

# 4:55 Pm: भारत ने अब तक इंग्लैंड की टीम पर खासा दबाव बना रखा है। टीम इंडिया के गेंदबाज सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। 16 ओवर का खेल हो गया है और स्कोर हुआ है 34/3

#4: 42 PM: भारतीय टीम को एक और सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने ने दूसरा विकेट लिया है। जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

# 4:40 PM: इंग्लैड का स्कोर 12 ओवर में 27/2 हुआ है। भारत ने शुरुआती विकेट से इंग्लैंड पर दबाव बना रखा है। इशांत और बुमराह ने 1-1 विकेट लिए हैं।

#4:25 PM: इंग्लैंड का स्कोर इस वक्त 25 रन है और उसने अपने 2 सबसे महत्वपूर्ण विकेट को दिए हैं। 

# 4:15 pm: भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के उपर दवाब बना रखा है। स्कोर 21/2

# 4:10 pm: भारत ने इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया है। इशांत शर्मा ने जो रूट को आउट कर दिया है। उन्होंने 4 रन बनाए। भारत पूरी तरह हावी दिखता हुआ।

#4:00 pm: इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 11/1 है। भारत अगर 1 विकेट और ले लेता है तो इंग्लैंड निश्चित तौर पर दवाब में आ जाएगी।

#3:50 pm: भारत को जो सफलता चाहिए थी वह मिल गई है। एक बार पिर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अपील हुआ है और टीम इंडिया ने रिव्यू लिया है। मगर गेंद ही नो बॉल है।

# 3: 45 pm: इंग्लैंड का स्कोर 3/1 हुआ है। कीटन जेनिंग्स के आउट होने पर जोए रूट आए हैं।

#3:40 pm: भारत को पहली सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने कीटन जेनिंग्स को पवेलिन का रास्ता दिखाया। उन्होंने खाता भी नहीं खोला। 

#3:38 pm: भारत की तरफ से दूसरा ओवर इशांत शर्मा डाल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश है कि जल्द से जल्द विकेट लेने की कोशिश है।

# 3:35 pm: जस्पीत बुमराह के पहले ओवर से केवल 1 रन आए। इंग्लैंड का स्कोर 1/0

# 3:30 pm: एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए हैं।

# 3:25 pm: इंग्लैंड की टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। क्रिस वोक्स के स्थान पर सैम कुरैन और ओली पोप के स्थान पर मोइन अली के टीम में जगह मिली है। 

# 3:15 pm: इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स,आदिल राशिद।

# 3:10 pm: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम इंस प्रकार है-विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

# 3:00 pm: मेजबान इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का पैसला किया है। कप्तान कोहली टॉस जीतने से चूक गए लेकिन अब भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द भारत को सफलता दिलवाना चाहेंगे।

#2:55 pm: विराट कोहली ने अब तक 38 टेस्ट मैच में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने एक बार भी पिछले मैच की टीम को नहीं दोहराया है।

#2:50 pm: टॉस 3 बजे होगा। यह पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी चुन सकती है।