logo-image

अंडर-19 वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 100 रन से मात

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय टीम के ओपनर और कप्तान पृथ्वी शॉ अपने शतक से चूक गए।

Updated on: 14 Jan 2018, 01:41 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 329 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और मन्जोत कालरा ओपनिंग करने मैदान में उतरे।

भारतीय टीम के ओपनर और कप्तान पृथ्वी शॉ अपने शतक से चूक गए। पृथ्वी ने 100 गेंदो में 94 रनों की शानदार पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

पृथ्वी ने शानदार पारी खेलते हुए विकेट कीपर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। वहीं मन्जोत कालरा भी शतक से चूक गए। मन्जोत ने 99 गेंदो में 86 रनों की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाकर पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 180 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

तीसरे और नंबर पर ओपनिंग करने आए शुबमन गिल ने 54 गेंदो में 63 रनों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं चौथे नंबर पर हिमांशु राणा ने 19 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पांचवे नंबर पर आए अनुकूल रॉय 6 रन बनाकर आउट हो गए।

LIVE UPDATES:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 100 रन से मात

# 41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 215/8

# जेवियर बार्टलेट आउट, 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन

# विल सदरलैंड आउट, 10 रन बनाकर लौटे पवेलियन

# 36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175/6

# जैक एड्वर्ड 73 रन बनाकर लौटे पवेलियन

# 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/5

# ऑस्टिन 6 रन बनाकर आउट

# 33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161/4

# ऑस्टिन वा आए क्रीज पर

# परम उप्पल 4 रन बनाकर हुए रन आउट

# परम उप्पल आए क्रीज पर

# ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, शिवम मावे ने जोनाथन के उखाड़े स्टंप, 38 रन पर आउट

# 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127/2

# 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 102/2

# 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/2

# जोनाथन मेर्लो आए क्रीज पर

# ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, जैसना सांघा 14 रन बनाकर आउट हो गए

# 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/1

# 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 69/1

# जैसन सांघा आए क्रीज पर

# मैक्स ब्रायट आउट, 29 रन बनाकर लौटे पवेलियन

# 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन बिना किसी नुकसान पर

# 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40/0

# 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/0

# 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18/0

# 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/0

मैक्स ब्रायंट मैक्स और जैक क्रीज पर, स्कोर 5/0

# 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 रन

# ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, मैक्स ब्रायंट और जैक एडवर्ड्स आए क्रीज पर

#  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 329 रनों का लक्ष्य

# भारत को लगा सातवां झटका, शिवा सिंह 10 रन बनाकर आउट

# 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 316/6

# कमलेश ने लगाया छक्का

# अभिषेक शर्मा आउट, 8 गेंदो में 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन

# कमलेश नागरकोटी आए क्रीज पर

# भारत को लगा पांचवा झटका, अनुकूल रॉय 6 रन बनाकर आउट

# शुबमन गिल ने लगाया छक्का, 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 240/2

# 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216/2

# हिमांशु राणा आए क्रीज पर

# मन्जोत कालरा शतक से चूके, 86 रन पर आउट, 

# 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194/1

# शुभम गिल आए क्रीज पर

# भारत को लगा पहला झटका, पृथ्वी 94 पर आउट, 

# 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर  171/0

# मन्जोत कालरा ने लगाया छक्का, 79 गेंदो में 75 रन पूरे

# पृथ्वी ने 86 गेंदो में बनाए 85 रन और मन्जोत ने 72 गेंदो में बनाए 62 रन, भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद  156 रन

# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 146 रन

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 143 रन

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 139 रन, पृथ्वी ने 76 गेंदो में बनाए 73 रन, मन्जोत के 60 रन 

#  22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134 रन

# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/0

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/0

# मन्जोत ने लगाया अर्धशतक, 55 गेंदो में किया पूरा अर्धशतक

# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/0

# भारत के कप्तान पृथ्वी शॉ ने 55 गेंदो में लगाया अर्धशतक

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80 रन, पृथ्वी और मन्जोत के बीच 80 रन की साझेदारी

# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74 रन

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68 रन

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27 रन

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 13 रन बिना किसी नुकसान पर

# मन्जोत कालरा और पृथ्वी शॉ आए क्रीज पर

# भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

भारत की अंडर-19 टीम:  पृथ्वी शॉ (कप्तान) के अलावा शुभम गिल (उपकप्तान), मन्जोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमः मैक्स ब्रायंट, जैक एडवर्ड्स, जेसन सांघा (कप्तान), जोनाथन मेर्लो, परम उप्पल, बैक्सटर जे होल्ट (विकेट कीपर), ऑस्टिन वा, विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, जेसन रैल्स्टन, लॉयड पोप

सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन 6 विकेट पर अफ्रीका ने बनाए 269 रन, अश्विन ने झटके तीन विकेट