logo-image

क्रिकेट के इतिहास में नेपाल ने विरोधी टीम को 10 रन पर किया था All OUT, यह रिकॉर्ड पढ़कर चौंक जाएंगे आप

नेपाल की क्रिकेट टीम ने हाल में ही शानदार खेल से सबका दिल जीता है। टीम के कई खिलाड़ियों को भविष्य के बड़े खिलाड़ियों के तौर पर देखा जा रहा है।

Updated on: 03 Sep 2018, 06:14 PM

नई दिल्ली:

नेपाल की क्रिकेट टीम ने हाल में ही शानदार खेल से सबका दिल जीता है। टीम के कई खिलाड़ियों को भविष्य के बड़े खिलाड़ियों के तौर पर देखा जा रहा है। नेपाल की क्रिकेट जगत में शुरुआत 1996 में आइसीसी द्वारा क्रिकेट टीम का दर्जा मिलने के बाद शुरू हुआ था। उसके बाद से नेपाल की क्रिकेट टीम में कई बदलाव देखने को मिली है। 1996 में अपना पहला टूर्नामेंट नेपाल ने ACC ट्रोफी में खेला जिसका आयोजन क्वालालंपुर में हुआ था। 1996 से के इस टूर्नामेंट से लेकर 2014 के टी20 विश्वकप तक नेपाल की टीम ने कई मैच खेले और हर मैच के साथ उनका अनुभव बढ़ता चला गया।

2014 का टी20 विश्वकप नेपाल के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। नेपाल ने इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग को हराया था। नेपाल के कई खिलाड़ियों ने दुनिया की नजर अपनी तरफ खींची। संदीप लामिचाने का अपने प्रदर्शन के दम पर आइपीएल के लिए भी चयन हुआ। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।

आइए नेपाल क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड पर नजर डाले जिनसे शायद आप भी अंजान होंगे..

मेहबूब आलम ने लिए 1 मैच में 10 विकेट

मेहबूब आलम बांए हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। उनके नाम विरोधी टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को पवेलियन बेजने का रिकॉर्ड दर्ज है। मेहबूब आलम आइसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले गंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा मोजाम्बिक के खिलाफ 2008 में हासिल किया था। इस मैच में मेहबूब आलम ने 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे। मेहबूब आलम के अलावा भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जेम लेकर ने यह कारनामा किया है मगर दोनों ने 10 विकेट टेस्ट मैच की एक पारी में ली है।

नेपाल ने म्यांमार को 10 रन पर किया ऑल-आउट

2006 में नेपाल ने ACC टूर्नामेंट में म्यांमार की क्रिकेट टीम को 10 रन पर ऑल-आउट कर दिया था। एक बार फिर मेहबूब आलम ने इस मैच में 7 विकेट लिया था। इस मैच में म्यांमार के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे।

2 गेंद में जीत का लक्ष्य किया हांसिल

नेपाल ने म्यांमार द्वारा दिया गया 11 रन का टारगेट 2 गेंदों में हांसिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया।

सोमपाल कामी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया रिकॉर्ड
सोमपाल कामी के नाम दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ टी20 मैच में सोमपाल कामी ने 31 गेंद पर 40 रन बनाए थे। यह स्कोर 10वें नंबर के बल्लेबाज द्वारा टीम20 में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।