logo-image

जानिए मिचेल जॉनसन को पीटरसन ने ट्विटर पर क्यों किया ब्लॉक

पूर्व ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए।

Updated on: 29 Nov 2017, 05:29 AM

नई दिल्ली:

पूर्व ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच ट्विटर वार ऐसा चला की अंत में केविन पीटरसन ने जॉनसन को ब्लॉक कर दिया।

केविन पीटरसन और मिचेल जॉनसन के बीच हुए ट्विटर पर झगड़े की वजह एशेज सीरीज का पहला टेस्ट रहा। ऑस्ट्रलियाई टीम ने तीसरे दिन से ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच पर शिकंजा कस लिया था। इस बात पर जॉनसन ने पीटरसन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर चुटकी ली।

जॉनसन ने ट्वीट किया, 'केपी और माइकल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 140 से ऊपर की गति से गेंद करने में असफल हो रहे हैं। दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल करते हुए भी वह मध्यम गति के गेंदबाज की तरह गेंदबाजी कर रहे थे। अब चाहे तो चारों गेंदबाज हार मान सकते है।'

जॉनसन के इस ट्वीट पर पीटरसन ने जवाब देते हुए लिखा,' मिचेल अगर यह ट्वीट तुमने किया है, तो तुम्हे इस समय अपने आपको संभालना चाहिये और अगर तुम्हारी मैनेजमेंट ने यह ट्वीट किया है, तो उनसे कहो कि इस तरह की बकवास बाते न करे और यह सब बंद करे।'

ये भी पढ़ें: जहीर और सागरिका के रिसेप्शन में 'अंग्रेजी बीट' पर जमकर नाचे विराट-अनुष्का

पीटरसन की इन बातों को जॉनसन ने नजरंदाज कर दिया और इंग्लैंड के दर्शकों का मजाक बनाते हुए चुटकी लेते हुए जवाब दिया।जॉनसन के इस रवैये को देखते हुए पीटरसन ने उन्हें अपने अकाउंट से ब्लॉक करना उचित समझा।