logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

IPL के दौरान सिर्फ पुरुष क्रिकेटर्स ही नहीं महिला खिलाड़ियों का भी दिखेगा धमाल, जानें कब और कहां होंगे मैच

पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने दो टीमों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन किया था जिसमें आईपीएल (IPL) ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) ने और आईपीएल (IPL) सुपरनोवास की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी.

Updated on: 08 Feb 2019, 04:24 PM

नई दिल्ली:

प्रशासकों की समिति (COA) इस साल आईपीएल (IPL) के दौरान महिलाओं के लिये तीन टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर रही है. महिलाओं के लिये आईपीएल (IPL) जैसा टूर्नामेंट तो अभी संभव नहीं लग रहा क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) को निवेशक या टीम के लिये बोली लगाने वाले नहीं मिल रहे. पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने दो टीमों के बीच नुमाइशी मैच का आयोजन किया था जिसमें आईपीएल (IPL) ट्रेलब्लेजर्स की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) ने और आईपीएल (IPL) सुपरनोवास की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘इस बार भी महिलाओं के मैच होंगे. ये पुरूषों के आईपीएल (IPL) के दौरान एक सप्ताह या दस दिन के होंगे. बीसीसीआई (BCCI) को चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय से तारीखों को लेकर मंजूरी मिल जाये, तब कार्यक्रम तय होगा.’

और पढ़ें: INDW vs NZW: करो या मरो के मैच में 4 विकेट से हारी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज 

अधिकारी ने कहा कि ये मैच तीन टीमों के ही होंगे.

उन्होंने कहा ,‘हम तीन ही टीमें उतार सकते हैं जिनकी कमान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज (Mithali Raj) के हाथ में होगी. वे एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगे. यह सात दिन का टूर्नामेंट हो सकता है.’

और पढ़ें: INDW vs ENGW: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, साराह टेलर टीम में शामिल

अधिकारी ने कहा ,‘बीसीसीआई (BCCI) टीमें तय करेगी क्योंकि महिला टीमों को खरीदने के लिये कोई आगे नहीं आ रहा. हम कुछ अच्छे प्रायोजकों को जोड़ सकते हैं. फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) की खिलाड़ियों को भुगतान करेगा.’