logo-image

IPL 12: विराट कोहली की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात

केकेआर के साथ सात साल तक खेलने के बाद 2018 में टीम से अलग हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और पिछले सात-आठ वर्षों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Updated on: 20 Mar 2019, 10:35 AM

नई दिल्ली:

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ‘चतुर कप्तान’ नहीं हैं और इस मामले में उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से नहीं की जा सकती. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने तीन-तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premeire League) के खिताब जीते हैं.

अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) भाग्यशाली हैं कि कप्तान के तौर पर पिछले आठ साल से टीम को खिताब नहीं दिला पाने के बाद भी वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के साथ बने हुए हैं.

और पढ़ें: IPL 12: 12वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की खास रणनीति तैयार, रोहित शर्मा को मिली यह जिम्मेदारी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मैं उन्हें चतुर कप्तान के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं उन्हें रणनीतिक कप्तान के रूप में भी नहीं देखता हूं. उन्होंने आईपीएल (IPL) नहीं जीता है. एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितना अच्छा उसका रिकॉर्ड होता है.’

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टिप्पणी हालांकि आईपीएल (IPL) में एक कप्तान के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli) की सफलता के बारे है क्योंकि वह पहले कप्तान हैं जिन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) में ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन बार ट्रॉफी जीती है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इसलिए मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को अभी लंबा रास्ता तय करना है. आप इस मामले में उनकी तुलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से नहीं कर सकते.’

और पढ़ें: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस अंदाज में तोड़ेगीं 142 साल की परंपरा, एशेज में ऐसे आएंगी नजर

केकेआर के साथ सात साल तक खेलने के बाद 2018 में टीम से अलग हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और पिछले सात-आठ वर्षों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह बहुत भाग्यशाली रहे हैं और उन्हें इस फ्रैंचाइजी को धन्यवाद देना चाहिए कि वे उनके साथ बने रहे. क्योंकि टूर्नामेंट नहीं जीतने वाले कई कप्तानों को इतना लंबा समय नहीं दिया जाता.’