logo-image

IPL 10 RCB VS DD भविष्यवाणी: रॉयल चैलेंजर्स के लिए सीजन की सबसे कमजोर टीम दिल्ली डेयरडेविल्स पर आसान होगी जीत

इस मैच में पलड़ा किसका भारी होगा, ये अनुमान लगाना फिलहाल बहुत मुश्किल नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स के लिहाज से यह आसान मुकाबला है और उम्मीद की जा सकती है, उसे सीजन की पहली जीत मिल जाए।

Updated on: 08 Apr 2017, 07:23 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का पांचवां मुकाबला शनिवार को रात आठ बजे से दिल्ली डेयर डेविल्स (डीडी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। विराट कोहली के अब भी खेलने की संभावना नहीं है, इस लिहाज से कप्तानी शेन वॉटसन के हाथों में होगी।

इस मैच में पलड़ा किसका भारी होगा, ये अनुमान लगाना फिलहाल बहुत मुश्किल नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स के लिहाज से यह आसान मुकाबला है और उम्मीद की जा सकती है, उसे सीजन की पहली जीत मिल जाए।

क्यों जीतेगा रॉयल चैलेंजर्स

भले ही रॉयल चैलेंजर्स की टीम में अभी विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स और सरफराज खान मौजूद नहीं हों, लेकिन इसके बावजूद वह दिल्ली से कई अधिक मजबूत नजर आ रही है।

दिल्ली के लिए शुरुआत से ही मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। दिल्ली को आईपीएल-10 की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है। क्विंटन डी काक और जेपी ड्यूमिनी पहले ही टीम में नहीं हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी अभी शुरुआती मैचों से बाहर ही रहेंगे। श्रेयष अय्यर के बीमार होने की खबर है जबकि ऋषभ पंत को भी पिता के निधन के कारण घर लौटना पड़ा था। हालांकि, उम्मीद है कि वह इस मैच में खेलेंगे।

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली थोड़ी बेहतर है। टीम के कप्तान जहीर खान के अलावा अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी होंगे। कैगिसो रबादा भी टीम में हैं।

लेकिन बेंगलुरू से उसका जवाब देने के लिए क्रिस गेल, वाटसन, केदार जाधव जैसे दिग्गज हैं। इसलिए गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स पर भारी पड़ जाएं, इसकी उम्मीद न के बराबर है। आईपीएल में दिल्ली का रिकॉर्ड वैसे भी खराब रहा है और इससे भी पार पाने का दबाव भी टीम के खिलाड़ियों पर होगी।