logo-image

आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए सात लोग गिरफ्तार

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में सात लोग अरेस्ट हुए हैं।

Updated on: 21 May 2017, 11:37 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में सात लोग अरेस्ट हुए हैं। आरोपियों में अशोक विहार के एक रेस्टोरेंट का मैनजेर भी है।

पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक टीवी सेट, डीवीआर बरामद किया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, शुक्रवार शाम 8:30 बजे बेंगलुरु में खेले जा रहे आईपीएल मैच पर अशोक विहार फेस-2 में एक रेस्टोरेंट में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी।

और पढ़ेंः जाने आईपीएल 10 में चौथी बार फाइनल खेलने वाली टीम मुंबई इंडियंस का कैसा रहा सफर

पुलिस टीम ने दबिश देकर 6 लोगों को रेस्टोरेंट में सट्टा खेलते पकड़े। इनमें अनुज शर्मा, शाहिल गुप्ता, संचित, ऋषल, अशुतोष, सुशांत और रेस्टोरेंट के मैनेजर नरेन्द्र हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में क्रिकेट लाइव लाइन एप्लिकेशन चलती पाई गई।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें