logo-image

IPL 2017: शुरुआती मैच में विराट कोहली नहीं आयेंगे नजर, RCB को भारी पड़ सकता कप्तान का ना खेलना!

कंधे की चोट के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले कप्तान कोहली के आईपीएल 10 में खेलने पर संशय बरकरार है। 5 अप्रैल से शुरु हो रहे आईपीएल के पहले सत्र में कोहली के खेलना अभी तय नहीं हो पा रहा है।

Updated on: 30 Mar 2017, 06:50 PM

नई दिल्ली:

कंधे की चोट के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले कप्तान कोहली के आईपीएल 10 में खेलने पर संशय बरकरार है। 5 अप्रैल से शुरु हो रहे आईपीएल के पहले सत्र में कोहली के खेलना अभी तय नहीं हो पा रहा है।

आईपीएल-10 की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और पहला मैच कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है। कोहली ने धर्मशाला टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा था कि उन्हें ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा।

यह भी पढ़ें- साक्षी धोनी के गुस्से का 'आधार' है, घबरा गये सूचना मंत्री रवि शंकर प्रसाद

ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी के टीम में ना होने पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू को बड़ा झटका लग सकता है। कोहली ने आरसीबी की तरफ से अब तक सिर्फ एक मैच नहीं खेला है और वह भी 2008 के शुरुआती सत्र में। वहीं पिछले साल कोहली ने आईपीएल में बैंगलोर टीम के लिए 973 रन बनाए थे।

कोहली ने कहा, 'मुझे मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से ठीक होने में कुछ सप्ताह का समय लगेगा। ऐसी चीजें करियर के दौरान होती रहती हैं।' रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली को कंधे पर चोट लगी थी और इस कारण वह चौथे टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं खेल पाए। जिसके बाद धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें- दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, BCCI को सरकार की हरी झंडी का इंतजार