logo-image

MI VS KKR: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान हुई बारिश, तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में

आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 10 का दूसरा क्वालिफायर मैच मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। इस मैदान पर बारिश का साया मंडरा रहा है। कल शाम भी हल्की बारिश हो रही थी और साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई है।

Updated on: 19 May 2017, 05:12 PM

नई दिल्ली:

आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 10 का दूसरा क्वालिफायर मैच मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। इस मैदान पर बारिश का साया मंडरा रहा है। कल शाम भी हल्की बारिश हो रही थी और साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई है। इस मैच का विजेता ही रविवार को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से भिड़ेगा।

अगर इस मैच में बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं डाला गया मतलब खेल अगर हो ही नहीं पाया तो मुंबई सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। बीसीसीआइ अधिकारी के अनुसार एलिमिनेटर के ही नियम क्वालीफायर-2 में लागू होंगे।

और पढ़ेंः रणवीर सिंह का सामने आया हैरतअंगेज लुक, वायरल हुई तस्वीरें

यानि अगर बारिश के कारण पांच-पांच ओवर का मैच या सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों में जिसके अंक ज्यादा होंगे वह फाइनल में पहुंच जाएगी। आइपीएल मैचों की बात की जाए तो पलड़ा मुंबई का भारी नजर आता है।

1- अब तक इन दोनों के बीच हुए मुकाबलों में कोलकाता ने 5 मैच जीते हैं तो मुंबई को 15 मैच।
2- आईपीएल 2017 में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी है और दोनों बार मुंबई जीती है।
3-अंक तालिका में भी मुंबई नंबर 1 पर थी जबकि कोलकाता चौथे नंबर पर।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें