logo-image
Live

GL Vs SRH: वार्नर-विजय के अर्धशतकीय पारी से जीता हैदराबाद, गुजरात को हरा प्लेऑफ में पहुंचा

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 53वां मैच गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में शाम 4 बजे से खेला जायेगा।

Updated on: 13 May 2017, 09:19 PM

नई दिल्ली:

कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 69) और विजय शंकर (नाबाद 63) की शानदार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 53वें मैच में शनिवार को गुजरात लांयस को आठ विकेट से हरा दिया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे हैदराबाद ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।हैदरबाद ने अपने दो विकेट 25 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन इसके बाद वार्नर और शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों का साझेदी कर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, ईशान किशन (61) और ड्वायन स्मिथ (54) से मिली शानदार शुरुआत का फायदा गुजरात के शेष बल्लेबाज नहीं उठा सके और बड़े स्कोर पर जाती दिख रही गुजरात 19.2 ओवरों में 154 रनों पर ही ढेर हो गई।

IPL Live Scorecard SRH Vs GL

LIVE UPDATES

# वार्नर-विजय के अर्धशतकीय पारी से जीता हैदराबाद, गुजरात को हरा प्लेऑप में पहुंचा

#वार्नर का अर्धशतक, हैदराबाद को जीत के लिए 34 रनों की जरुरत

# 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 102 रन, गिरे 2 विकेट

#10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 82 रन, गिरा 2 विकेट

# 8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 58 रन गिरे 2 विकेट

#6 ओवर में 47 रन, गिरा 2 विकेट

#सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

# 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 29 रन, गिरा 1 विकेट

#शिखर धवन आउट,  सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

# गुजरात लायंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य दिया

#गुजरात लायंस का आठवां विकेट गिरा

#गुजरात लायंस के 150 रन पूरे, गिरे 7 विकेट

# 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 142 रन, गिरे 7 विकेट

#गुजरात लायंस का 6ठा विकेट गिरा 

#16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 134 रन, गिरे 5 विकेट

#गुजरात लायंस के 5 विकेट गिरे, स्कोर 120 के पार

# ड्वायन स्मिथ अर्धशतक लगाकर आउट

#गुजरात लायंस के 100 रन पूरे

#ईशान किशन का तुफानी अर्धशतक, गुजरात लायंस के 80 रन पूरे

#7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 73 रन बिना किसी नुकसान के

#ईशान किशन-ड्वायन स्मिथ की धमाकेदार शुरुआत, गुजरात लायंस के 50 रन पूरे

# 4 ओवर के बाद 35 रन बिना किसी नुकसान के

#2 ओवर के बाद गुरात का स्कोर 20 रन बिना किसी नुकसान के

#ईशान किशन ने सिराज के गेंद पर छक्का जड़ा

# 1 ओवर के बाद गुजरात लायंस 11 रन

# ईशान किशन-ड्वायन स्मिथ क्रीज पर, गुजरात लायंस की पारी शुरू

#सनराइजर्स हैदराबाद टॉस जीता, गुजरात लायंस की पहले बल्लेबाज़ी

टीमें : 

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोहम्मद नबी, मोएजिज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, प्रवीन कुमार, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, प्रदीप सांगवान, मुनाफ पटेल और अंकित सोनी।