logo-image
Live

RPS Vs KXIP: पुणे सुपरजाएंट 9 विकेट से जीता, पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 55वां मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच खेला जाएगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएसन स्टेडियम, पुणे में शाम 4 बजे से खेला जायेगा।

Updated on: 14 May 2017, 06:40 PM

नई दिल्ली:

 राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 55वें मैच में नौ विकेट से हार का सामना करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 15.5 ओवरों में ही 73 रनों पर सिमट गई। आईपीएल के अब तक के सीजन में पंजाब का यह सबसे कम स्कोर है। 

पुणे को जीत के लिए केवल 74 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने अपने तीन बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे (नाबाद 27), राहुल त्रिपाठी (28) औ्र कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 14) के दम पर हासिल कर लिया। 

पंजाब के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं जयदेव उनादकट, एडम जाम्पा और डेनियल क्रिस्टन को दो-दो सफलताएं हासिल हुई। पंजाब का एक बल्लेबाज इयोन मोर्गन रन आउट हुए। 

इस जीत के साथ ही पुणे ने आईपीएल की आठ टीमों की तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ में पहुंच गई है। पुणे (18 अंक) के अलावा मुम्बई (20) , हैदराबाद (17) और कोलकाता (16) भी प्लेऑफ में पहुंची है।

IPL 2017 LIVE SCORE KXIP VS RPS

Live Score

# 8 ओवर के बाद 55 रन, गिरा 1 विकेट

# 5 ओवर में 36 रन बिना किसी नुकसान के

# 3 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 18 रन बिना किसी नुकसान के

# 1 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 3 रन, बिना 1 विकेट

#किंग्स इलेवन पंजाब 73 रनों पर ऑल-आउट, पुणे को 74 का लक्ष्य

# 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 71 रन, गिरे 8 विकेट

# पंजाब का आठवां विकेट गिरा

#मुश्किल में किंग्स इलेवन पंजाब, गिरे 7 विकेट

# 11 ओवर में 59 रन, गिरे 6 विकेट

# पंजाब का छठा विकेट गिरा

# 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 50 रन, गिरे 5 विकेट

# 7 ओवर में 38 रन, गिरे 5 विकेट

#ग्लेन मैक्सवेल आउट, किंग्स इलेवन पंजाब के 5 विकेट गिरे

#राहुल तेवतिया आउट, पंजाब का चौथा विकेट गिरा

# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 29 रन, गिरे 3 विकेट

# इयोन मोर्गन लौटे पवेलियन,  किंग्स इलेवन पंजाब को तीसरा झटका

#शॉन मार्श लौटे पवेलियन,  किंग्स इलेवन पंजाब के 2 विकेट गिरे

# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 19 रन 1 विकेट के नुकसान पर

#जयदेव उनादकट की गेंद पर साहा ने जड़ा छक्का

# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 13 रन, गिरा 1 विकेट

#किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 ओवर के बाद 4 रन पर 1 विकेट

#मार्टिन गुप्टिल को जयदेव उनादकट ने दिखाया पवेलियन का रास्ता , किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका

#राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब की पहले बल्लेबाज़

टीमें : 

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया, स्वप्निल सिंह और इयोन मोर्गन।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा।