logo-image

IPL 2017 DD Vs GL: दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात लायंस को सात विकेट से हराया

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है। लेकिन, गुजरात लायंस के लिए फिलहाल हालत करो या मरो जैसी है। सुरेश रैना की टीम के 10 मैचों से छह अंक हैं।

Updated on: 04 May 2017, 11:43 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 42वें मैच में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने आसानी से 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 

ऋषभ पंत ने शानदार 43 गेंदों में 97 रनों पारी खेली। अपने 43 गेंदों की पारी में पंत ने 9 छक्के और छह चौके लगाए। संजू सैमसन ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 31 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इस हार के साथ ही गुजरात लायंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है।

बहरहाल, मैच में टॉस हारने के बाद गुजरात लायंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा था। खराब शुरुआत के बाद गुजरात लायंस के लिए कप्तान सुरेश रैना (77) और दिनेश कार्तिक (65) ने अहम रन जुटाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 गेंदों में 133 रनों की साझेदारी हुई।  

यह गुजरात की तरफ से इस आईपीएल में पहली शतकीय साझेदारी रही। गुजरात को ड्वायन स्मिथ (9) ने अच्छी शुरूआत दी और पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर शाबाज नदीम पर दो चौके जड़े। लेकिन अगले ओवर में कागिसो रबादा ने पहली ही गेंद पर ब्रेंडन मैक्लम (1) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर नदीम ने सीधे विकटो पर गेंद को मारते हुए स्मिथ को पवेलियन पहुंचाया। इसी ओवर में मार्लन सैमुएल्स ने रैना का मुश्किल कैच छोड़ा। इसके अगली गेंद पर रैना को श्रेयस अय्यर ने एक और जीवनदान दिया।

रैना ने दो जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाया और तेजी से रन बनाए। रैना ने नौवें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। कार्तिक शुरू में धीमा खेल रहे थे और रैना एक छोर से रन बन हे थे। पैर जमने के बाद कार्तिक ने भी बड़े शॉट लगाए। कार्तिक ने 13वें ओवर में कोरी एंडरसन को लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

फिंच 19 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। जेम्स फॉल्कनर ने एक रन बनाया। रवींद्र जडेजा (नाबाद 18) ने अंतिम ओवर में दो छक्के मार गुजरात को 208 के स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली की ओर से रबादा और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। एक सफलता कोरी एंडरसन को मिली।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: राहुल त्रिपाठी बने 'वन मैन आर्मी', उनके आगे महंगे खिलाड़ी हुये फेल

LIVE अपडेट

# 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोरी एंडरसन ने लगाया छक्का, दिल्ली डेयरडेविल्स की सात विकेट से जीत

# 17 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 205/3. जीत के लिए 18 गेंदों में और चार रनों की जरूरत

# 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 189/3. कोरी एंडरसन (4 रन नाबाद) और श्रेयष अय्यर (7 रन नाबाद) क्रीज पर।

# ऋषभ पंत शतक से चूके, 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट के पीछे हुए कैच आउट। बासिल थंपी ने विकेट लिया। थंपी ने 43 गेंदों में 97 रन बनाए। इस पारी मे उन्होंने 9 छक्के और छह चौके लगाए। 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 182/3. दिल्ली को जीत के लिए अब 30 गेंदों में 27 रन चाहिए

# 14 ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात लायंस को दूसरा झटका, रविंद्र जडेजा ने संजू सैमसन (61) को पवेलियन भेजा। सैमसन ने 31 गेंदों में सात छक्के लगाए। बल्लेबाजी के लिए श्रेयष अय्यर आए हैं। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 178/2. ऋषभ पंत 97 रनों पर खेल रहे हैं।

# 12 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 153/1

# 10वें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने लगाया छक्का, अंकित सोनी यह ओवर डाल रहे थे। इस ओवर से 16 रन आए। 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 113/1

आठ ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 83/1, ऋषभ पंत 39 और संजू सैमसन 27 रनों पर खेल रहे हैं

# छह ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 63/1

# प्रदीप संगवान की ओर से डाले गए पांचवें ओवर में 17 रन आए। पहले दो गेंदों पर ऋषभ पंत ने लगातार दो छक्के लगाए। इसके बाद तीसरी गेंद पर पंत के बल्ले से चौका निकला। पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 58/1

# तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा पहला झटका। प्रदीप संगवान ने कप्तान करुण नायर (12) का विकेट लिया। तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 25/1, ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी शुरु, करुण नायर और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए हैं। दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर-15/0

# 20 ओवर में गुजरात लायंस ने सात विकेट खोकर 208 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (18 नाबाद) ने आखिरी गेंद पर लगाया छक्का, दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 209 रनों का लक्ष्य

# 20 वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेम्स फॉल्कनर (1) आउट, एंडरसन ने लिया विकेट

# 19वें की दूसरी गेंद पर गुजरात लायंस का छठा विकेट गिरा। कागिसो रबादा की गेंद पर एरॉन फिंच (27) आउट। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने काफी पीछे दौड़ लगाकर लिया कैच। जेम्स फॉल्कनर बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# 18वें की पहली गेंद पर गुजरात को पांचवां झटका, ईशान किशन (4) आउट, पैट कमिंस ने लिया विकेट। रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर- 184/5

# 17 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर- 178/4

# 15वें की पहली गेंद पर पैट कमिंस ने दिनेश कार्तिक को भेजा पवेलियन। कैच कोरी एंडरसन ने लिया। कार्तिक ने 65 रन बनाए। 34 गेंदों की पारी में कार्तिक के बल्ले से पांच छक्के और पांच चौके निकले। ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 164/4

# 14वें की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना रन आउट हुए। अपनी 43 गेंदों की पारी में सुरेश रैना ने चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए एरॉन फिंच आए हैं। 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 158/3

# 12 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर- 127/2. सुरेश रैना और कार्तिक क्रीज पर 

# अमित मिश्रा की ओर से डाले गए आठवें ओवर में 12 रन आए। दिनेश कार्तिक ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और फिर आखिरी गेंद पर छक्का जमाया। 8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 77/2. 9वें ओवर से केवल 6 छह रन आए। यह ओवर मार्लन सैमुएल्स ने डाला 

# छह ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 58/2

# पांच ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 46/2. रबादा ने यह ओवर डाला और इससे 11 रन आए। यह सभी रन सुरेश रैना के बल्ले से निकले। इसमें तीसरी गेंद पर रैना की ओर से लगाया गया छक्का भी शामिल है

# मोहम्मद शमी की ओर से डाले गए चौथे ओवर से 15 रन आए। सुरेश रैना ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर दूसरी और चौथी गेंद पर जड़ा चौका। चार ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 35/2

# तीन ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर- 20/2

# गुजरात लायंस को लगातार दूसरी गेंद पर एक और झटका लगा है। रबादा ने मैक्कुलम के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना को गेंद डाला लेकिन दोनों बल्लेबाजों में हुए कन्फ्यूजन के कारण ड्वायन स्मिथ को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। स्मिथ केवल 9 रन बना सके। दो ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 13/2. ओवर की आखिरी गेंद पर सुरेश रैना  को जीवनदान मिला। स्लीप में श्रेयष अय्यर से छूटा कैच 

# गुजरात लायंस का पहला विकेट गिरा। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कागिसो रबादा ने ब्रेंडन मैक्कुलम (1) को भेजा पवेलियन। अब सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

# दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शाहबाज नदीम ने डाला पहला ओवर, ड्वायन स्मिथ ने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके जमाए। एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 10 रन

# गुजरात लायंस की पारी शुरु, ब्रेंडन मैक्कुलम और ड्वायन स्मिथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं

# दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

टीमें:

दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, करुण नायर (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयष अय्यर, मार्लन सैमुएल्स, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कागिसो रबादा, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी

गुजरात लायंस: ब्रेंडन मैक्कुलम, ईशान किशन, सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ड्वायन स्मिथ, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, प्रदीप सांगवान, बासिल थंपी, अंकित सोनी

यह भी पढ़ें: IPL 2017: शाकिब अल हसन बीच टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स का छोड़ेंगे साथ