logo-image

IPL 12, SRH vs CSK: 'थाला' के बिना चेन्नई सुपरकिंग्स फेल, 6 विकेट से जीता सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2019 का आज 33वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अब 5वें स्थान पर आ गई है. तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ टिकट पक्का नहीं हो पाया.

Updated on: 18 Apr 2019, 06:31 AM

हैदराबाद:

IPL 2019 का आज 33वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने हार के सिलसिले को थाम दिया. टूर्नामेंट में ये चेन्नई सुपरकिंग्स की दूसरी हार है. आज महेंद्र सिंह धोनी की गैर-मौजूदगी में सुरेश रैना पर टीम का भार नहीं संभाला गया. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना पाई. हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 133 रनों का आसान लक्ष्य मिला था.

आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रेस्ट पर थे, उनकी जगह सुरेश रैना ने कप्तानी की. इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अब 5वें स्थान पर आ गई है. तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ टिकट पक्का नहीं हो पाया.

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

https://cricket.newsnation.in/cricket/4212/srh-vs-csk-33rd-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

यहां देखें 25 गेंदों पर 50 रनों वाली डेविड वॉर्नर की आतिशबाजी.



calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की खुशी की एक झलक.



calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

आज की विजेता ऑरेंज आर्मी.



calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

'थाला' के बिना चेन्नई सुपरकिंग्स फेल, 6 विकेट से जीता सनराइजर्स हैदराबाद. टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स को झेलनी पड़ी दूसरी हार.

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:11 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर के बाद जॉनी बेयरस्टो ने भी पूरा किया अर्धशतक.



calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 116/3. जॉनी बेयरस्टो- 51, दीपक हूडा- 04.

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दीपक हूडा.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर. इमरान ताहिर को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

11वें ओवर में हैदराबाद के पूरे हुए 100 रन, अब मैच जीतने के लिए चाहिए केवल 33 रन.

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 10 ओवर में चाहिए 48 रन.



calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

कर्ण शर्मा के पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने उड़ाए सनसनाते हुए 2 छक्के.

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 85/2. जॉनी बेयरस्टो- 28, विजय शंकर- 03.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

विजय शंकर ने पहली ही गेंद पर 1 रन लेकर खोला खाता, रविंद्र जडेजा कर रहे हैं अपना पहला ओवर.

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

कप्तान केन विलियमसन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, महज 3 रन बनाकर आउट हुए केन विलियमसन. इमरान ताहिर ने अपने दूसरे ओवर में चेन्नई को दिलाई विकेट.

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर- 68/1.



calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पूरे किए 3000 रन.



calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने पहली ही गेंद पर खोला खाता. बेयरस्टो के साथ दौड़कर पूरे किए 2 रन.

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, 50 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हुए डेविड वॉर्नर. दीपक चाहर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर की तूफानी बैटिंग, 24 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक.

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को स्कोर- 58/0. डेविड वॉर्नर- 42, जॉनी बेयरस्टो- 15.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

इमरान ताहिक के ओवर में डेविड वॉर्नर ने लगाई चौकों की हैट्रिक.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के 50 रन पूरे, पहले विकेट के लिए वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी में बदलाव, 5वां ओवर कराने आए हैं इमरान ताहिर.

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बैटिंग, झमाझम बरस रहे हैं चौके.

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शार्दुल ठाकुर कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी, डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई की जोड़ी फेल, आखिरी ओवर में आए केवल 5 रन.

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

वॉटसन-डु प्लेसिस के आउट होते ही फुस्स हुई चेन्नई की पारी, हैदराबाद को मिला 133 रनों का आसान लक्ष्य.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार करा रहे हैं आखिरी ओवर.



calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

खलील अहमद के 4 ओवर पूरे..



calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 102/5. अंबाती रायडू- 07, रविंद्र जडेजा- 01.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

फाफ डु प्लेसिस की ताबड़तोड़ बैटिंग का पूरा वीडियो, देखें यहां.



calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए सैम बिलिंग्स. खलील अहमद को मिला आज के मैच का पहला विकेट.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स की हालत पतली, 15वें ओवर में पूरे हुए 100 रन.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

राशिद खान का कातिलाना ओवर, महज दो रन देकर चटका दिए 2 विकेट.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सैम बिलिंग्स.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए केदार जाधव. राशिद खान को एक ही ओवर में मिली दो बड़ी सफलताएं.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

सुरेश रैना के विकेट के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए सुरेश रैना. राशिद खान को मिला बड़ा विकेट.

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

विजय शंकर के दूसरे ओवर में आए 8 रन, जिसमें सुरेश रैना के बल्ले से निकला 1 चौका भी है.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में तहलका मचाने के बाद दूसरा ओवर कराने के लिए आ गए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

विजय शंकर की शानदार गेंदबाजी, केवल 3 रन खर्च कर चटकाया फाफ डु प्लेसिस का बड़ा विकेट.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा, 45 रन बनाकर आउट हुए फाफ डु प्लेसिस. विजय शंकर ने आते ही सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 80/1. फाफ डु प्लेसिस- 45, सुरेश रैना- 01.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

शेन वॉटसन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सुरेश रैना.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा, 31 रन बनाकर आउट हुए शेन वॉटसन. नदीम की फिरकी को समझने में फेल हुए वॉटसन, उड़ गई गिल्लियां.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

डु प्लेसिस ने बिगाड़ा शाहबाज नदीम के दूसरे ओवर का फिगर, पड़ा धमाकेदार छक्का.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के घर में गूंज रहे हैं CSK-CSK के नारे.

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स के पीले रंग से रंगा हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम.



calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स के 50 रन होने के साथ ही पहले विकेट के लिए शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.



calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

राशिद खान का पहला ओवर खत्म, आए 8 रन.

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी के लिए आए हैं राशिद खान, पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन ने अपने स्टाइल में किया धुंआधार स्वागत. गोली की रफ्तार से गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर, 4 रन.

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

खराब जा रहा है शाहबाज नदीम का ओवर, अब वॉटसन ने लगाया चौका. पहले ओवर में आए 14 रन.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

शाहबाद नदीम के ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने लगाया पारी का दूसरा छक्का.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

पावरप्ले के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 41-0



calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में फिर बदलाव, स्पिन अटैक के लिए शाहबाज नदीम को बुलाकर लाए हैं केन विलियमसन.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

अच्छा नहीं रहा खलील अहमद का ओवर, खर्च कर दिए 14 रन.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

खलील अहमद की गेंद पर चकमा खाए विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो, चेन्नई को मुफ्त में मिल गए 2 रन.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

छक्का मारने के तुरंत बाद डु प्लेसिस ने जड़ा एक और शॉट, इस बार मिले 4 रन.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

खलील अहमद के ओवर में आया चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी का पहला छक्का, फाफ डु प्लेसिस ने उड़ाया 77 मीटर का सिक्स.

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा रहा संदीप शर्मा का पहले ओवर, बटोरे 12 रन.

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 27/0. शेन वॉटसन- 13, फाफ डु प्लेसिस- 13.

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

संदीप शर्मा के ओवर में डु प्लेसिस के बाद अब शेन वॉटसन ने जड़ा चौका. 

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

संदीप शर्मा की दूसरी ही गेंद पर डु प्लेसिस का शानदार शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं संदीप शर्मा.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

खलील अहमद का ओवर समाप्त, खर्च किए केवल 2 रन.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

अपने पिता डेविड वॉर्नर के समर्थन में चियर करतीं नन्ही बच्ची. बेटी को इस तरह देख वॉर्नर का दिल हो गया बाग-बाग.



calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

डु प्लेसिस ने तीसरी गेंद पर खोला अपना खाता. एक रन लेकर वॉटसन को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं खलील अहमद, क्रीज पर हैं शेन वॉटसन.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी, पहले ओवर नें दिया केवल 1 रन.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

पहले ओवर की चौथी गेंद पर खुला चेन्नई सुपरकिंग्स का खाता, एक रन लेकर शेन वॉटसन का भी खुला अकाउंट.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार ने गजब की स्विंग बॉल के साथ शुरू की गेंदबाजी.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करते हुए ऑरेंज आर्मी.



calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए मैदान में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

आज के मैच में सुरेश रैना के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी.



calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

आज महेंद्र सिंह धोनी की गैर-मौजूदगी में सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए करेंगे विकेटकीपिंग.

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स का Playing 11



calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

हैदराबाद के नन्हे फैंस के जोश को देख क्या राइज हो पाएगी केन विलियमसन की टीम



calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का Playing 11



calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में से केवल 3 ही मैच जीती है और उसके पास अभी सिर्फ 6 ही अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में अभी 6ठें स्थान पर है.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अभी 14 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

आज के मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रेस्ट पर हैं. धोनी की जगह सुरेश रैना आज टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

IPL 2019 का आज 33वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.