logo-image

Ind Vs AUS: क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से हारकर पहले ही सीरीज गवा चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज तीसरे और आखरी मैच में क्लीन स्वीप होने से बचने उतरेगी।

Updated on: 18 Mar 2018, 08:00 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से हारकर पहले ही सीरीज गवा चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज तीसरे और आखरी मैच में क्लीन स्वीप होने से बचने उतरेगी।

पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से और दूसरा मैच 60 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली।

इस पूरे सीरीज में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की बढ़ी वजह झूलन गोस्वामी की अनुपस्थिति के साथ शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट और पूनम यादव का खराब फॉर्म रहा है।

वहीं भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। निकोल बोल्टन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं और भारतीय गेंदबाजों पर दोनों की वनडे में हावी रही है।

आज तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैन्स को उम्मीद होगी कि आखरी वनडे जीत कर भारत सीरीज को 2-1 पर खत्म करे।

और पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणॉय को मिली हार, हुआंग यूजियांग ने दी मात