logo-image

Birthday Special: ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो थे चेतेश्वर पुजारा, वनडे में नहीं मिला मौका

भारत की इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा योगदान दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी था.

Updated on: 25 Jan 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आज 32वां जन्मदिन है. 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में जन्मे पुजारा ने 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, जबकि वनडे में उन्होंने तीन साल बाद यानि 2013 में डेब्यू किया. पुजारा ने अपने करियर का पहला वनडे मैच 1 अगस्त 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. वनडे में डेब्यू करने से पहले ही पुजारा ने 13 फरवरी 2013 को अपनी गर्लफ्रेंड पूजा पाबरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे.

 ये भी पढ़ें- शख्स को पत्नी पर होने लगा था शक, जासूसी के लिए लगाए 3 लोग.. और फिर एक दिन सामने आ गया ये सच

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम ने कंगारुओं को पहली बार उनकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा योगदान दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी था. उन्होंने 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 74.42 की औसत से कुल 521 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

आइए एक नजर डालते हैं पुजारा के करियर पर-

चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक 68 टेस्ट मैच में 114 पारियां खेली हैं. पुजारा ने 114 पारियों में 51.2 की औसत से 5426 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में उन्होंने 18 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में 46.4 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले पुजारा का अधिकतम स्कोर 206 नॉटआउट है. वहीं दूसरी ओर पुजारा का वनडे करियर का काफी छोटा है. उन्होंने अभी तक केवल 5 ही वनडे मैच खेले हैं. वनडे की पांच पारियों में पुजारा ने केवल 51 रन ही बनाए हैं, जिनमें से 27 उनका अधिकतम स्कोर है.