logo-image

IND vs WI Day 1 : वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका, होल्डर अर्धशतक लगाकर आउट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज यानी शुक्रवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सुबह 9:30 बजे से मैच शुरू होगा.

Updated on: 12 Oct 2018, 04:58 PM

नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज यानी शुक्रवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है. सुबह 9:30 बजे से मैच शुरू होगा.वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह पराजित किया था. भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज को एक पारी और 272 रन से मात दी थी.

LIVE UPDATE-

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा, कप्तान जेसन होल्डर आउट

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका, होल्डर अर्धशतक लगाकर आउट

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने पार किया 250 का स्कोर

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

72 ओवर में वेस्टइंडीज का 221 रन छह विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 70 ओवर में 218 रन, रोस्टन चेस और जेसन होल्डर ने संभाली पारी

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

69 ओवर में वेस्टइंडीज का 216 रन, 6 विकेट को टीम इंडिया ने पहुंचाया पवेलियन

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

रोस्टन चेस 58 रन पर और जेसन होल्डर 16 रन पर खेल रहे हैं

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

अभी तक मैच में लगे 28 चौके और 2 छक्के 

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 68 ओवर में 211 रन 6 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 67 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

66 ओवर पर वेस्टइंडीज का स्कोर 201 रन 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

तीसरे सत्र का खेल शुरू

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

65 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 197, टी ब्रेक हुआ

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

65 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 197 रन

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 64 ओवर में 193 रन 6 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

4 चौका और 1 छक्के की मदद से रोस्ट चेस ने बनाया अर्धशतक

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

रोस्टन चेस ने 80 गेंद पर बनाया अर्धशतक (50 रन)

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

कप्तान जेसन होल्डर 6 रन और रोस्टन चेस 49 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

63 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 191 रन 6 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 62 ओवर में 188 रन 6 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 61 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

डॉवरिच 63 गेंद पर 30 रन बनाए और उमेश यादव की गेंद पर हुए LBW

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

उमेश यादव ने डॉवरिच को भेजा पवेलियन, विंडीज का गिरा छठा विकेट

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 58 ओवर में 175 रन, रोस्टन चेस और शॉन डॉवरिच ने संभाली पारी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 56 ओवर पर 172 रन, रोस्टन चेस-42, शॉन डॉवरिच-24 रन पर मैदान में डटे

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

51.6 ओवर में शॉन डॉवरिच ने अश्विन की गेंद पर लगाया चौका.

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 5 विकेट के नुकसान पर 54 ओवर में 162 रन

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज 51 ओवर में 153 रन 5 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 48 ओवर के बाद 150 रन 5 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

47 ओवर में वेस्टइंडीज के 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन.

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज 46 ओवर के बाद बनाए 141 रन

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 45 ओवर में 136 रन 5 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 44 ओवर के बाद 132 रन 5 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

रोस्टन चेस ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाया. इस पारी (41.1ओवर) का पहला छक्का है. 

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 43 ओवर के बाद 125 रन पर 5 विकेट

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

शॉन डॉवरिच 6 रन और रोस्टन चेस 13 रन पर मैदान में डटे हैं

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज का 42 ओवर के बाद 123 रन 

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

विकेटकीपर शॉन डॉवरिच ने संभाला मोर्चा, वेस्टइंडीज के 40 ओवर के बाद 117 रन

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

एंबरीस ने 26 गेंद पर बनाए 18 रन

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन, कुलदीप यादव ने सुनील एंबरीस को रवींद्र जडेजा के हाथों कराया कैच आउट

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने एंबरीस को भेजा पवेलियन, विंडीज ने पांचवां विकेट गंवाया

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

38 ओवर में वेस्टइंडीज के 109 रन 4 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव वेस्टइंडीज पर बरपा रहे कहर, क्रेग ब्रेथवेट और शिमरोन हेटमायेर का लिया विकेट

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

सुनील एंबरीस 7 रन और  रोस्टन चेस 6 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 36 ओवर में स्कोर 101 रन 4 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

शिमरोन हेटमायेर की जगह रोस्टन चेस आए वेस्टइंडीज की तरफ से मोर्चा संभालने

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

34.1 ओवर में कुलदीप यादव ने शिमरोन हेटमायेर(12 रन) को किया LBW 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने लंच के बाद पहले ओवर में झटका एक विकेट, हेटमायेर लौटे पवेलियन

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

लंच के बाद खेल शुरू, सुनील एंबरीस और हेटमायेर ने संभाला मोर्चा

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

पहले दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त, लंच तक वेस्टइंडीज 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए 

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

उमेश यादव ने शाई होप को 36 रन पर किया LBW (31.3 ओवर)

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

उमेश यादव ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, शाई होप लौटे पवेलियन 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

शिमरोन हेटमायेर ने रवींद्र जडेजा (28.4 ओवर) पर एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया. हेटमायेर 19 बॉल पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज ने बनाए 80 रन 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

28 ओवर में वेस्टइंडीज के 67 रन ( शाई होप 23 रन, शिमरोन हेटमायेर 6 रन) 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

शाई होप 23 और शिमरोन हेटमायेर 6 रन पर खेल रहे हैं

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 27 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

2 विकेट के नुकसान पर विंडीज का 25 ओवर में 56 रन 

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

 क्रेग ब्रेथवेट 68 बॉल खेलकर बनाए 14 रन, कुलदीप यादव के बॉल पर हुए LBW

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, क्रेग ब्रेथवेट लौटे पवेलियन

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

20 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 45 रन

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

मैदान में उतरे कोहली के फैन्स, 5 मिनट तक ली उनके साथ सेल्फी

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

क्रेग ब्रेथवेट 13 रन, शाई होप 8 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

विंडीज का स्कोर 17 ओवर में 44 रन 

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 15 ओवर में 40 रन 

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

आर अश्विन के बॉल पर के पावेल लौटे पवेलियन, 12 ओवर में विंडीज के 32 रन/1विकेट

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

कीरन पावेल ने 30 गेंदों पक 22 रन बनाए और चार चौके भी लगाए

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

आर अश्विन ने कीरन पावेल को रवींद्र जडेजा से लपकवाकर पवेलियन लौटा दिया

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में 31 रन 

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 9 ओवर में 31 रन 

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

आर अश्विन के गेंद पर कीरन पावेल LBW होने से बच गए. अंपायर ने दे दिया था आउट, लेकिन रिव्यू में नहीं हुए आउट

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 2 ओवर में 9 रन 

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर डेब्यू मैच, डाली टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद. कीरन पावेल थे सामने

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 1 ओवर में 8 रन 

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

क्रेग ब्रेथवेट और  कीरन पावेल कर रहे हैं वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव कर रहे हैं

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.