logo-image

IndvsWI Day 3 LIVE: वेस्टइंडीज पर उमेश यादव का कहर, शॉन डॉवरिच को बिना खाता खोले लौटाया पवेलियन

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 308 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत (85) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (75) नाबाद लौटे.

Updated on: 14 Oct 2018, 02:26 PM

नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल चल रहा है. वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 367 रन पर ढेर हो गई. भारत ने महज 56 रन का लीड विंडीज टीम के सामने रखा है. पृथ्वी शॉ (70) विराट कोहली (45) अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) ने अहम पारिया खेलीं. जबकि आर अश्विन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हो गये. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए. 

LIVE UPDATE-

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

टी ब्रेक के बाद मैच शुरू, 28 ओवर में वेस्टइंडीज के 81 रन

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

27 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 36 रन, टी ब्रेक

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज पर उमेश यादव का कहर, शॉन डॉवरिच को बिना खाता खोले लौटाया पवेलियन



calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 70 रन पांच विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

उमेश यादव ने 24.6 ओवर में रोस्टन चेस को भेजा पवेलियन, 22 गेंद में 6 रन बनाए चेस

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने भारत से 7 रन की बढ़त बनाई, 4 विकेट खोकर वेस्टइंडीज ने बनाए 24 ओवर में 66 रन

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

20 ओवर बाद वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर बनाए 54 रन

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

13.4 ओवर में जडेजा ने शाई होप को रहाणे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.



calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

12.6 ओवर में कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

शिमरोन हेटमायेर को कुलदीप यादव ने 17 रन पर किया आउट

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन 

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

6 रन पर विंडीज का गिरा दूसरा विकेट, रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कीरन पावेल को अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में कैच किया



calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

क्रेग ब्रेथवेट के स्थान पर शाई होप आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

लंच के बाद पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने क्रेग ब्रेथवेट को लौटा दिया पवेलियन 



calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक के बाद मैदान में उतरेगी विंडीज टीम, भारत ने दिए 56 रन की लीड

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

भारतीय पारी 367 रन पर सिमट गई. शार्दुल ठाकुर चार रन पर नाबाद रहे. भारत को मिली 56 रन की लीड



calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

83 गेंद खेलकर अश्विन 35 रन पर गैब्रिएल के हाथों हुए आउट



calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

104 ओवर के बाद भारत का स्कोर 355 रन 9 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी लिए आए मैदान पर, रविचंद्रन अश्विन के संभाला मोर्चा

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

339 रन पर नौवां विकेट गिरा, जोमेल वारिकन ने उमेश यादव को भेजा पवेलियन

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर कुलदीप यादव को बोल्ड, भारत का आठवां झटका 



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव पिच पर मौजूद

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 328 रन सात विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 324 रन 7 विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

92 रन बनाकर ऋषभ पंत शेनन गैब्रिएल हुए आउट, 86.3 ओवर में भारत का स्कोर 322 रन सात विकेट के नुकसान पर



calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

86 ओवर के बाद भारत का स्कोर 321 रन 6 विकेट के नुकसान पर 


 

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन आए मोर्चा संभालने

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर ने अजिंक्य रहाणे को आउट करने के बाद एक गेंद बाद ही रवींद्र जडेजा को भी पवेलियन लौटा दिया



calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर ने अजिंक्य रहाणे को 83.1ओवर में आउट किया. रहाणे 7 चौके की मदद से 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे



calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

होल्डर ने एक ही ओवर में रहाणे और जडेजा का लिया विकेट

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने जेसन होल्डर (81.2 ओवर) पर चौका लगाकर. भारत का स्कोर 312 रन 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन का खेल शुरू, पंत और रहाणे पिच पर मौजूद