logo-image

Ind Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T-20 जीत कर भारत कर सकता है ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

भारत-श्रीलंका के बीच एकमात्र T20 मैच आज प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।

Updated on: 06 Sep 2017, 04:33 PM

नई दिल्ली:

भारत-श्रीलंका के बीच एकमात्र T20 मैच आज प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के नाम किसी भी देश के खिलाफ 9-0 से क्लिन स्विप का रिकॉर्ड है। ऐसे में भारत अगर आज T-20 मैच जीत लेता है तो वह भीलंका के खिलाफ लगातार 9 मैच जीत लेगा।

कोहली की कप्तानी में भारत श्रीलंका दौरे में अब तक लगातार 3 टेस्ट और 5 वनडे मैच जीत चुका है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 टूर्नामेंट में 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच में शिकस्त दी थी। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान कोहली समेत सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

और पढ़ें: ब्रायन लारा ने खोले वेस्ट इंडीज टीम के कई राज,कहा-शर्मिंदगी महसूस होती थी

आज के मैच में मौसम विभाग ने बारिस की संभावना जताई है। अगर आज बारिश नहीं होती है तो भारत ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है।

और पढ़ें: गौरी लंकेश के हत्यारे सीसीटीवी में कैद, परिवार का CBI जांच की मांग