logo-image
Live

India Vs Sri Lanka: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 154/5

टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। भारत के टॉस जीतने के बाद अभिनव मुकुंद (12 रन) के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन ने 190 रनों की पारी खेली।

Updated on: 27 Jul 2017, 05:23 PM

highlights

  • गॉल में भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन
  • चेेतेश्वर पुजारा 153 रन जबकि अश्विन 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए थे तीन विकेट खोकर 399 रन

नई दिल्ली:

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। टीम इंंडिया की ओर से शिखर धवन (190 रन) और चेतेवर पुजारा (153 रन) ने शतकीय पारी खेली। 

गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडिय में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे।

पहले दिन आउट होने वाले तीन बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (12), धवन और कप्तान विराट कोहली (3) रहे। 

इसके बाद, गुरुवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक पुजारा, रिद्धिमान साहा (16), अजिंक्य रहाणे (57) और रविचंद्रन अश्विन (47) के रूप में चार विकेट खोकर 503 रन बनाए थे।  जडेजा के बाद मोहम्मद समी (30) ने पांड्या के साथ नौवें विकेट लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम को 579 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर लाहिरु कुमारा ने समी को उपुल थारंगा के हाथों कैच आउट कर टीम का नौंवा विकेट भी गिराया। 

इसके बाद 600 के कुलयोग पर कुमारा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों पांड्या के कैच आउट होने के साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने सबसे अधिक छह विकेट लिए, वहीं कुमारा और तीन और रंगना हैराथ को एक सफलता हासिल हुई।

गॉल में खेले जा रहे भारत Vs श्रीलंका टेस्ट मैच का लाइव स्कोर यहां देखें--

LIVE अपडेट:

#दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 154/5

# श्रीलंका के 150 रन पूरे 5 विकेट के नुकसान पर।

# श्रीलंका के 39 ओवर पर 139 रन, 5 खिलाैड़ी लौटे पवेलियन।

# श्रीलंका 35 ओवर के बाद 127 रन पर 4 विकेट।

#अश्विन ने थरंगा को भेजा पवेलियन, श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा

# 30 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 111 रन, 3 विकेट गिरे। 

#श्रीलंका के 100 रन पूरे, गिरे 3 विकेट। मैथ्यूज37 और  थरंगा 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

# 22 ओवर में 90 पर 3 विकेट।

# 20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 79 पर 3 विकेट

# श्रीलंका का स्कोर 16 ओवर में 72 रन पर 3 विकेट। एंजेलो मैथ्यूज 0 और ऊपुल थरंगा 52 रन बनाकर खेल रहें हैं।

#15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 15 रन पर 3 विकेट।

# श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, मेंडिस को सामी ने भेजा पवेलियन।

# टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर के बाद 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर। 

# गॉल टेस्ट में टी-ब्रेक तक श्रीलंका का स्कोर- सात ओवर में 38/1. थरंगा 24 रन पर जबकि दानुष्का 12 रन बनाकर खेल रहे हैं

दिमुथ करुणारत्ने के रूप में श्रीलंका को पहला झटका, 2 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने लिया विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए दानुष्का गुनाथिलाका आए हैं

# श्रीलंका की पारी शुरू, दिमुथ करुणारत्ने और ऊपुल थरंगा क्रीज पर 

# टीम इंडिया 600 रनों पर ऑलआउट। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

# भारत को 9वां झटका, मोहम्मद शमी 30 रन बनाकर आउट। अब आखिरी जोड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या (49) और उमेश यादव क्रीज (1) पर। भारत का स्कोर- 600 रन   

# भारत को आठवां झटका, रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर नुवान प्रदीप का हुए शिकार। हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी क्रीज पर। भारत का स्कोर- 559/8

# लंच के बाद का खेल शुरू

# पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 503/7. हार्दिक पांड्या 4 रन जबकि रविंद्र जडेजा 8 रनों पर खेल रहे हैं।

# भारत को सातवां झटका, अर्धशतक से चूके अश्विन, 47 रनों पर आउट। नुवान प्रदीप ने लिया अश्विन का विकेट। रविंद्र जडेजा क्रीज पर। भारत का स्कोर- 495/7

# रंगना हेराथ ने रिद्धिमान साहा को भेजा पवेलियन। भारत के लिए छठा झटका। अब बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं। रविचंद्रन अश्विन 47 रनों पर खेल रहे हैं

# अश्विन और साहा के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी। 113 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 488/5

# टीम इंडिया का स्कोर 111 ओवर के बाद 480/5. रविचंद्रन अश्विन 42 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 47 रनों पर खेल रहे हैं जबकि रिद्धिमान साहा 11 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद

# भारत का स्कोर 105 ओवर के बाद- 451/5. रिद्धिमान साहा 4 रन जबकि रविचंद्रन अश्विन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं

# भारत का पांचवां विकेट गिरा। अजिंक्य रहाणे 57 रन बनाकर लाहिरू कुमारा का शिकार हुए। अब बल्लेबाजी के लिए रिद्धिमान साहा आए हैं। टीम इंडिया का स्कोर- 102 ओवर के बाद- 432/5

भारत को चौथा झटका, चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौटे। नुवान प्रदीप ने ही चौथा विकेट भी हासिल किया। भारत का स्कोर- 432/4. अब बल्लेबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन आए हैं।

# चेतेश्वर पुजारा के 150 रन पूरे. रहाणे की भी फिफ्टी पूरी हुई। 

# भारत का स्कोर- 404/3. चेतेश्वर पुजारा 147 रन और अजिंक्य रहाणे 41 रनों पर खेल रहे हैं

# भारत-श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू

यह भी पढ़ें: 'वुमेन आईपीएल' शुरू करने का बिलकुल सही समय: मिताली राज