logo-image

Ind Vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, द. अफ्रीका ने 6 विकेट पर बनाए 269 रन

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज से सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।

Updated on: 13 Jan 2018, 08:56 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया है। स्टम्प्स तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकटे मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब उसकी नजरें इस मैच मे जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।

Live Updates

# सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, 6 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका ने बनाए 269 रन

# 89 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 266 रन 6 विकेट के नुकसान पर

# 2 ओवर का खेल बाकी, डुप्लेसिस और महराज मैदान पर

# 88 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 266 रन 6 विकेट के नुकसान पर

# हाशिम अमला 82 रन बनाकर रन आउट हुए, अफ्रीका के 260 रन पर 6 विकेट

# 78 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 240 रन तीन विकेट के नुकसान पर

# 76 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 239 रन 

# 75 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 239 रन

# 73 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 235 रन तीन विकेट के नुकसान पर 

# हाशिम अमला 75 रन बनाकर नाबाद, डुप्लेसिस 7 रन बनाकर मैदान पर

# 71 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 233 रन तीन विकेट के नुकसान पर

# 68 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 218 रन तीन विकेट के नुकसान पर

#  द. अफ्रीका के 200 रन पूरे, हाशिम अमला ने जड़ा पचासा, स्कोर 203/3

डिविलियर्स के रूप में अफ्रीका को तीसरा झटका, ईशांत ने भेजा पवेलियन, स्कोर 199/3

# ईशांत शर्मा ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, डिविलियर्स को आउट किया

# टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, डिविलियर्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# 59 ओवर के बाद भारत का स्कोर 192 रन 2 विकेट के नुकसान पर, अमला पिच पर डटे

टी ब्रेक तक द. अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर बनाए 182 रन, कमजोर पड़े भारतीय गेंदबाज

# 56 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन

# 53 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 172 रन 

# 51 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 170 रन 2 विकेट के नुकसान पर, डिविलियर्स 13 और हाशिम अमला 31 रन बनाकर नाबाद

# 2 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे

# मार्कराम के आउट होने के बाद डिविलियर्स मैदान पर उतरे, 4 रन जड़कर खाता खोला

# भारत को मिली दूसरी सफलता, शतक से चूके मार्कराम 94 रन बनाकर आउट

# 47 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 147 रन एक विकेट के नुकसान पर, मार्कराम शतक के करीब पहुंचे

# 43 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 140 रन एक विकेट खोकर, अमला 19 और मार्कराम 88 रन बनाकर मैदान पर डटे

# 42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 140 रन, एक विकेट के नुकसान पर, मार्कराम 88 रन बनाकर नाबाद

# 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का एक विकेट के नुकसान पर स्कोर 126 रन 

मार्कराम 74 रन बनाकर नाबाद, भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल

# 38 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 113 रन एक विकेट के नुकसान पर

# हाशिम अमला ने चौका जड़कर खोला अपना खाता

एक विकेट खोकर द. अफ्रीका ने 100 रन किए पूरे, भारतीय गेंदबाज पड़े ढीले

# 11 गेंद खेलने के बाद भी हाशिम अमला नहीं खोल पाए हैं खाता

33 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 92 रन एक विकेट के नुकसान पर

32 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 87 रन एक विकेट के नुकसान पर

# 31 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 86 रन एक विकेट के नुकसान पर

# हाशिम अमला दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे

# एल्गर ने खेली 31 रनों की पारी, अश्विन के फिरकी में फंसे

# द. अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, अश्विन ने एल्गर को भेजा पवेलियन

# 29 वें ओवर में द. अफ्रीका ने जोड़े दो रन, कुल स्कोर 85 रन बिना किसी नुकसान के

# 28 ओवर की समाप्ति के बाद द. अफ्रीका का स्कोर 83 रन बिना किसी नुकसान के

# दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बिना विकेट गवाएं जोड़े 70 रन

# ओपनर मार्कराम 51 जबकि एल्गर 26 रन बनाकर मैदान पर नाबाद

यहां क्लिक कर देखें LIVE Score

पिछले मैच में नजर डाली जाए, तो भारत के तेज गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई थी, लेकिन उसके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए थे। इस मैच में भी भारत को मेजबान टीम के गेंदबाजों से सावधान रहना होगा।

भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर लोकेश राहुल को टीम में जगह दी गई है। वहीं विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के स्थान पर पार्थिव पटेल को मौका मिला है। भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल डेल स्टेन के स्थान पर लुंगीसानी निगडि को टीम में जगह मिली है। वह पदार्पण कर रहे हैं।

टीमे:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वार्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगीसानी निगडि, मोर्ने मोर्केल।