logo-image

दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन और जडेजा को नहीं मिली जगह

अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दोनों देशों के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज होगी

Updated on: 24 Dec 2017, 08:31 AM

highlights

  • अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • 6 मैचों की सीरीज में आर अश्विन और जाडेजा को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली:

अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दोनों देशों के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज होगी।

17 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। वहीं धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

खासबात यह है कि टीम में स्टार स्पिनर आर अश्विन और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

स्पिनर के तौर पर इस बार बीसीसीआई ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह दी गई है। टीम में युजवेंद्र चहल को भी रखा गया है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है। सीरीज में टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे।

ये भी पढ़ें: दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी पर लालू का प्रहार, कहा राहों का कांटा नहीं आंखों की कील हूं

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, शर्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।

6 मैचों की होगी सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 फरवरी को डर्बन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा 4 फरवरी को सेंचुरियन, तीसरा 7 फरवरी को केपटाउन, चौथा 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग, पांचवा 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ और अंतिम वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने कहा- चारा घोटाला पर फैसला स्वीकार करें लालू, न करें इसका राजनीतिकरण