logo-image

IND vs NZ: सबसे अच्छी फार्म नहीं वरना भारत घुटने टेक देता- टिम साउथी

पिछले टी-20 मैच को मिलाकर टिम साउदी (Tim Southee) ने न्यू जीलैंड के लिए सीमित ओवरों में बीते छह मैचों में से दो मैचों में शिरकत की है.

Updated on: 07 Feb 2019, 06:26 PM

नई दिल्ली:

न्यू जीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं. टिम साउदी (Tim Southee) ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे. वह शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच में भी अहम भूमिका में होंगे. टिम साउदी (Tim Southee) को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले थे.

पिछले टी-20 मैच को मिलाकर टिम साउदी (Tim Southee) ने न्यू जीलैंड के लिए सीमित ओवरों में बीते छह मैचों में से दो मैचों में शिरकत की है.

टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों को मैच खेलने की जरूरत थी और मैं जानता हूं कि मैं सीमित ओवरों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं. बाहर जाना कभी भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन जब आपको मौका मिले तो आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.’

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया 

उनसे जब पूछा गया कि अंतिम-11 में आकर वह कुछ साबित करना चाहते थे?

इस पर टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा, ‘नहीं, जब भी आपको खेलने को मौका मिलता है, आप वहां जाकर अपना काम करते हैं. पहले मैच में यह अलग नहीं था. मैं नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और मुझे बस उसी फॉर्म को मैच में दर्शाना था. जब आप बाहर बैठते हैं और फिर अंदर जाते हैं तो उसका उत्साह अलग होता है. यह सीरीज की शुरुआत करन का अच्छा मौका था.’

और पढ़ें: World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई अच्छी खबर, स्टीव स्मिथ की सर्जरी रही सफल 

अगले मैच को लेकर इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘बीती रात का माहौल अच्छा था. मुझे लगता है कि कल भी अच्छा माहौल होगा. मुझे लगता है कि 2105 विश्व कप के बाद शायद यह पहली बार होगा जब ईडन पार्क पूरा भरा होगा. यहां अमूमन ऐसा नहीं होता है.’