logo-image

IND vs AUS : सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाकर सचिन से आगे निकले विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 130 पारियों में 25 टेस्ट शतक पूरे किए थे लेकिन कोहली ने 127 पारियों में यह कारनामा कर उन्हें पछाड़ दिया है.

Updated on: 16 Dec 2018, 07:47 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज 25 टेस्ट शतक पूरे करने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है. भारत ने मैच के तीसरे दिन विराट कोहली के 123 रनों की मदद से पहली पारी में 283 रनों का स्कोर खड़ा किया.

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 130 पारियों में 25 टेस्ट शतक पूरे किए थे लेकिन कोहली ने 127 पारियों में यह कारनामा कर उन्हें पछाड़ दिया है. इस क्रम में हालांकि, कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. ब्रेडमैन ने 68 पारियों में 25 टेस्ट शतक पूरे किए थे.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली 21वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में 25 या उससे अधिक शतक पूरे किए हैं, वहीं वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. उसकी बढ़त 175 रनों की हो चुकी है. उस्मान ख्वाजा (41) और कप्तान टिम पेन (8) नाबाद लौटे.

और पढ़ें : अजिंक्य रहाणे ने ये काम करने में लगा दिए 3 साल, 2015 के बाद 2018 में आया मौका...

इस पारी में भारत के लिए शमी ने दो विकेट लिए, वहीं बुमराह और इशांत को एक-एक सफलता हाथ लगी. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना रखी है.