logo-image

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ये भारतीय तिकड़ी करेंगे परेशान, जानिए रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रहे टी-20 और टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं.

Updated on: 20 Nov 2018, 12:56 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रहे टी-20 और टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं. भारतीय बैटिंग के दो सबसे मजबूत स्तंभ मौजूदा समय में अपने शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने बल्ले से रन निकाल रहे हैं. भारत को पहला टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भले ही टी-20 टीम ने नहीं हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी हावी हो सकती है. ये कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड और उनका हालिया प्रदर्शन बता रहा है.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैचों में अब तक 60.42 के औसत से 423 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्द्धशतक बनाए हैं. वहीं सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टी-20 का रिकॉर्ड देखें तो कोहली ने 5 मैचों में 84 के औसत से 252 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं.

वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार रहा है. भारतीय कप्तान ने 15 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 50.84 की औसत से 1322 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 16 पारियों में 62 की औसत से 992 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 के उपकप्तान रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम के खिलाफ ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेला है. हालांकि टेस्ट टीम में उनका चयन हुआ है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मैच उसी की जमीन पर खेली है. 6 पारियों में रोहित ने 28.83 की औसत से कुल 173 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रनों का रहा.

वहीं टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 15 मैचों की 13 पारियों में कुल 283 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रनों का है. ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर खेले गे 5 मैचों में रोहित ने 151 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं.

और पढ़ें : मैच फिक्सिंग के आरोप में घिरा एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी, ICC ने किया निलंबित

लेकिन वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की है. अब तक 28 पारियों में उन्होंने 66.37 की औसत से 1593 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 209 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अभी वनडे टीम का चयन नहीं किया गया है.

इसके अलावा शिखर धवन का टेस्ट रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा है. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 50 के ज्यादा के औसत से 354 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 187 रनों का है.

और पढ़ें : ICC ODI Rankings: बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा बरकरार, बुमराह ने गेंदबाजी में किया टॉप

भारतीय बल्लेबाजों की यह तिकड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के लिए भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं.