logo-image

जानें कौन है यह खिलाड़ी जिसकी फिरकी में हर बार फंसते है भारतीय बल्लेबाज, क्रिकेट के भगवान ने भी की तारीफ

जब तक भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रीज पर टिके थे तब तक भारत मैच में बराबर बना हुआ था लेकिन उनके विवादित कैच पर आउट दिए जाने के बाद भारतीय टीम महज 283 रनों पर सिमट गई

Updated on: 17 Dec 2018, 10:48 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रिकॉर्ड पारी के बावजूद बैकफुट पर पहुंच गया है. जब तक भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर टिके थे तब तक भारत मैच में बराबर बना हुआ था लेकिन उनके विवादित कैच पर आउट दिए जाने के बाद भारतीय टीम महज 283 रनों पर सिमट गई और विराट सेना बैकफुट पर आ गई है. दूसरे मैच में भारत को एक बार फिर बैकफुट पर लाने का काम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नेथन लॉयन (Nathon Lyon) ने किया. उन्होंने इस पारी में 67 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके साथ ही लायन ने भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

नेथन लॉयन (Nathon Lyon) ने टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा 14वीं बार किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

नेथन लॉयन (Nathon Lyon) ने भारत के खिलाफ एक पारी के दौरान पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
लॉयन ने यह कारनामा 30 पारियों में कर दिखाया है जबकि मुरलीधरन ने यह रिकॉर्ड 32 पारियों में कर दिखाया था.

और पढ़ें: IND vs AUS: जब मैदान पर दिखी विराट कोहली-टिम पेन के बीच जुबानी जंग, देखें वीडियो 

लॉयन ने 7 बार भारत के खिलाफ एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी की तारीफ की.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'आस्ट्रेलिया के पास नेथन लॉयन (Nathon Lyon) के रूप में एक बहुत विशेष स्पिनर है. उसके पास बेहतरीन वैरिएशन है और वह पिच से उछाल व तेजी का पूरा फायदा उठाता है.'

सचिन की ओर से अपनी प्रशंसा किये जाने के लॉयन ने कहा,'सचिन तेंदुलकर से इस तरह की तारीफ पाना शानदार है. वह निश्चित रूप से खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. इसलिए उनसे प्रशंसा पाना बेहद सम्मान की बात है.'

और पढ़ें: IND vs AUS : सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाकर सचिन से आगे निकले विराट कोहली 

वहीं एक अन्य ट्वीट में सचिन ने भारतीय फास्ट बोलरों की भी तारीफ की. टीम इंडिया की धारदार बोलिंग की तारीफ करते हुए लिटिल मास्टर ने लिखा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा कि टीम इंडिया के फास्ट बोलर ऑस्ट्रेलिया फास्ट बोलिंग के मुकाबले अधिक घातक दिख रहे हैं. लगे रहे लड़को'