logo-image

Ind Vs Aus: मोहम्मद शमी के पास डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के लिए खास रणनीति

टीम इंडिया को 17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साथ ही दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच भी खेले जाने हैं।

Updated on: 14 Sep 2017, 10:03 AM

highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 खेले जाने हैं
  • रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मिला है आराम, शमी की हुई है वापसी

नई दिल्ली:

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर किसी के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों के लिए खास रणनीति तैयार कर रखी है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'दोनों विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। हमारे पास उनके लिए भी रणनीति है। इस तरह के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। आस्ट्रेलिया पहले से ज्यादा मजबूत है, लेकिन हम अपनी ताकत पर ध्यान देंगे।'

टीम इंडिया को 17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साथ ही दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच भी खेले जाने हैं।

शमी ने हालांकि माना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है इसलिए उसे 5-0 से हराना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेल: पेरिस को 2024 और लॉस एंजेलिस को 2028 की मिली मेजबानी

शमी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया काफी मुश्किल टीम है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमारे पास उनको लेकर रणनीतियां हैं जिन्हें मैं यहां नहीं बता सकता।'

शमी और उमेश यादव को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम में न चुनते हुए आराम दिया गया था। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई टीम में वापसी की है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : 15 सितंबर से ऑनलाइन और 19 से काउंटर पर बिकेंगे इंदौर मैच के टिकट

रोटेशन पॉलिसी के तहत चयनकर्ताओं ने टीम के दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है। अश्विन और जडेजा की जगह टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को चुना गया है।